सैफ अली खान की छाती में प्यार का वार कर गईं ये दो हसीनाएं, पटौदी खानदान की बहू बन लगीं थीं इतनी प्यारी​

पटौदी नवाब सैफ अली खान की शादी तो बीवियों की खूबसूरती अक्सर सुर्खियों में रहती है। बेशक ही अमृता और करीना दोनों ही अपनी सुंदरता से पूरा बॉलीवुड जीत सकती हैं। 12 साल छोटे सैफ संग शादी में ऐसा था अमृता का साज श्रृंगार तो करीना ने भी सबसे सुंदर दुल्हन बनने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। देखें सैफ अली खान न्यूज, सैफ अली खान की पत्नी, करीना कपूर की शादी, ब्राइडल लहंगा।



01 / 07
Share

सैफ अली खान की पत्नि​यां

12 साल बड़ी अमृता सिंह के प्यार में गिरे सैफ ने बेशक बीवी को बहुत खूबसूरत शादी का जोड़ा लाकर दिया था। वहीं दोबारा 10 साल छोटी करीना को पत्नी बनाने पर भी सैफ की दुल्हन का लुक गजब ही था। हालांकि करीना ने शादी में खूब कपड़े बदले तो अमृता से विपरीत ग्रैंड शादी की थी।

02 / 07
Share

लगीं थी रॉयल

अमृता ने शादी में खूबसूरत सा गोल्डन शिमर टिशू सिल्क जरी वाला लहंगा और चोली पहना था। सिर पर ट्रेडिशनल दुपट्टा ओढे ट्रेडिशनल कुंदन मिरर ज्वेलरी में वाकई अमृता एकदम रॉयल बहू लग रही थीं।

03 / 07
Share

इतनी सादी थी शा​दी

अमृता ने सैफ अली खान से बहुत ही ज्यादा सिंपल अंदाज में शादी की थी। लाल साड़ी में दुल्हन बनीं अमृता ने कांच की चूड़ियां पहनी थी, तो एक दो जेवर में ही पटौदी बहू बन गई थीं। उनकी कोई हल्दी, मेहंदी भी नहीं हुई थी।

04 / 07
Share

करीना का ​दुल्हन रूप

वहीं करीना और सैफ की बहुत शाही शादी हुई थी। करीना ने शादी में सास की शादी का गोल्डन नारंगी सिल्क ज़री का गरारा कुर्ती और दुपट्टा ओढा था। मांग टीका, मुस्लिम पासा झुमर में करीना बहुत खूब लगीं थीं। वहीं शादी के फंक्शन में बेबो ने लाल डिजाइनर लहंगा भी पहना था।

05 / 07
Share

संगीत में सुंदरी

संगीत नाइट के लिए करीना ने खास गुलाबी हैवी जरदोजी वर्क का स्ट्रेट कुर्ता और बहुत ही ट्रेडिशनल लुक का गरारा स्कर्ट पहना था। झालर चोकर के साथ दुल्हन करीना बेहद खूबसूरत लगी थीं।

06 / 07
Share

मेहंदी हल्दी का भी हुआ​ था प्रोग्राम

हालांकि करीना की मेहंदी का फंक्शन बहुत हाइलाइट नहीं हुआ था। लेकिन इन फोटोज से साफ है कि मेहंदी की गुलाबी साड़ी तो पीले लहंगे में करीना क्या खूबसूरत दुल्हन लगीं थीं। करीना ने शादी में करीब 6 बार कपड़े बदले थे।

07 / 07
Share

सूट में रचाया था असली ब्याह

ऑफिशियल कोर्ट मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए करीना ने मेहंदी ग्रीन रंग की चूड़ीदार सलवार और स्ट्रेट कुर्ती को लाल ट्रेडिशनल दुपट्टे के साथ स्टाइल किया था। लाल कांच की चूड़ियों में करीना गजब लग रही थीं। वहीं सैफ का खादी कुर्ता भी कम नहीं था।