सारा अली खान से भी ज्यादा स्टाइलिश हैं उनकी नानी रुखसाना सुल्ताना.. गांधी परिवार की थीं खास, लगती हैं बेटी अमृता की डिट्टो कॉपी

खूबसूरती में सारा अली खान और उनकी मां अमृता ही नहीं बल्कि उनकी नानी मां रुखसाना सुल्ताना का भी कोई जवाब नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो में सैफ अली खान की एक्स सास का बोल्ड और ब्यूटीफुल अवतार खूब चर्चा बटोर रहा है। देखें रखसाना सुल्ताना की अनदेखी तस्वीरे, बोल्ड फैशन।

01 / 05
Share

सारा अली खान की मां और नानी मां

सैफ अली खान की बेटी और अदाकारा सारा अली खान की खूबसूरती का वाकई कोई मुकाबला नहीं है। न केवल सारा बल्कि उनकी मां और नानी मां की अदाएं भी एकदम गजब ही हैं। हाल ही में अमृता और उनकी मां रुखसाना की एक फोटो खूब वायरल हो रही है। जिसमें दोनों गजब की हसीन लग रही हैं।

02 / 05
Share

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल

इंडियन सोशियलाइट रहीं रखसाना सुल्ताना की पुरानी तस्वीरों में उनका बोल्ड और बहुत ही ज्यादा ब्यूटीफुल अंदाज साफ नजर आ रहा है। संजय गांधी की करीबी सहयोगी रहीं सारा की नानी साड़ी में गजब ढाती थीं।

03 / 05
Share

वायरल हुई पुरानी फोटो

अमृता सिंह और उनकी मां रुखसाना सुल्ताना की ये पुरानी फोटो काफी वायरल हो रही है। फोटो में दोनों मां-बेटी का नूर तो स्टाइल खूब झलक रहा है। सारा की नानी का गॉगल और ज्वेलरी वाला फैशनेबल लुक वाकई हर किसी की बोलती बंद करने के लिए काफी है।

04 / 05
Share

खूबसूरती की मूरत

सैफ अली खान की एक्स सास वाकई खूबसूरती में आज की बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी कांटे की टक्कर देती हैं। रुखसाना जी का साड़ी वाला लुक उस ज़माने में काफी सुर्खियों में रहता था।

05 / 05
Share

मां बेटी की लाजवाब जोड़ी

अमृता और मां रुखसाना की जोड़ी सबके छक्के छुड़ाने के लिए काफी है। अमृता का स्कार्फ वाला लुक तो उनकी मां की शिफॉन की फ्लोरल प्रिंट साड़ी बहुत ही ज्यादा हसीन लग रहे हैं।