राधिका ने खुशी खुशी निभाई अंबानी परिवार की ये पुरानी परंपरा, भाभी श्लोका और ननद ईशा से इतना अलग था उनका फूलों का दुपट्टा
Isha Ambani-Shloke Mehta Wore Phool Dupatta: अंबानी परिवार की छोटी बहू, राधिका मर्चेंट का हल्दी लुक जबसे सामने आया है, हर किसी के होश ही उड़ गए हैं। असली मोगरे में सजीं अनंत अंबानी की दुल्हनिया राधिका हद से ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। अब चूंकि हर किसी को उनका यूनिक फ्लोरल दुपट्टा देखकर ये लग रहा था कि ये कॉन्सेप्ट नया है लेकिन बता दें कि राधिका से पहले उनकी होने वाली ननद ईशा अंबानी और जेठानी श्लोका मेहता भी अपनी शादी में ऐसा दुपट्टा पहन चुकी हैं। हालांकि, इन तीनों के ही फ्लोरल दुपट्टे एक जैसे नहीं हैं, इनमें काफी अंतर है। आइये जानते हैं।
राधिका मर्चेंट से पहले उनकी होने वाली भाभी और ननद ने पहना है ऐसा दुपट्टा
Isha Ambani-Shloke Mehta Wore Phool Dupatta: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की जल्द ही शादी होने वाली हैं। शादी के रस्मों की शुरुआत भी हो चुकी है। हाल ही में जब हल्दी का फंक्शन हुआ तो अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हनिया ने फूलों से बना दुपट्टा पहना। राधिका ने इस दुपट्टे को पहनकर अंबानी परिवार की एक परंपरा को खुशी-खुशी निभाया है। दरअसल, राधिका से पहले उनकी ननद और जेठानी यानी ईशा अंबानी और श्लोका मेहता भी ऐसा ही दुपट्टा कैरी कर चुकी हैं। और पढ़ें
फूलों की चादर में लिपटीं राधिका मर्चेंट
राधिका मर्चेंट ने अपनी हल्दी फंक्शन के लिए मोगरे और गेंदे के असली फूलों से बना दुपट्टा पसंद किया। अंबानी परिवार की होने वाली बहू की पसंद भी कमाल की है। इस दुपट्टे में होने वाली दुल्हन की खूबसूरती और निखर गई है।
कौन हैं डिजाइनर?
राधिका के इस लड्डू पीले रंग के लहंगे और दुपट्टे को अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था। वहीं, उनकी फ्लोरल जुलरी सृष्टि नाम की जुलरी डिजाइनर ने एक रात में तैयार किया।
राधिका ने निभाई परंपरा
राधिका ने इस फूलों के दुपट्टे को पहनकर अंबानी परिवार की एक परंपरा निभाई है। दरअसल, राधिका से पहले उनकी होने वाली ननद ईशा अंबानी और जेठानी जी यानी श्लोका मेहता भी ऐसा ही फूलों का दुपट्टा पहन चुकी हैं।
वायरल हुई तस्वीर
राधिका के फूलों वाले दुपट्टे की तस्वीर सामने आते ही ईशा अंबानी और श्लोका मेहता की तस्वीर भी वायरल होने लगी। इस वायरल फोटो में भाभी-ननद की जोड़ी फूलों के दुपट्टे में नजर आ रही हैं। हालांकि, इनका दुपट्टा राधिका के दुपट्टे से जरा अलग था।
श्लोका का हल्दी आउटफिट
श्लोका मेहता का फ्लोरल दुपट्टा असल में तो कपड़े से ही बना हुआ था, बस उसके ऊपर फूल सजाए गए थे। वहीं अपनी हल्दी वाले दिन श्लोका ने सेकंड आउटफिट में ये पीले रंग का लहंगा पहना था।
ईशा अंबानी के फूलों का हार
ईशा के भी फूलों के दुपट्टे में ऊपर से मोगरे सजाए गए थे। वहीं, ईशा ने जब अपना आउटफिट बदला तब उन्होंने येलो लंहगे के साथ हैवी फ्लोरल जुलरी पहनी थी।
सुबह उठकर गुड़ में मिलाकर खाएं ये 1 चीज, पुरानी कब्ज की होगी चुटकियों में छुट्टी, खाते ही साफ होगी आंतों की गंदगी
अंदर से ऐसी दिखती है आलिया-रणबीर की रसोई, दीवार पर टांगी राहा की फोटो.. तो फ्रिज को बना डाला Zoo प्यारा है डिजाइन
IQ Test: अंकों की भीड़ में कहीं गुम हो गया है 8, दम है तो खोजकर दिखाएं
WPL 2025 नीलामी में इन 5 प्लेयर्स ने बटोरे सबसे ज्यादा पैसे
WPL 2025 मौजूदा दौर की सबसे खूबसूरत प्लेयर को नहीं मिला खरीदार
Bigg Boss 18: नॉमिनेशन की आड़ में ईशा सिंह हुई अविनाश मिश्रा संग रोमांस में चूर, चुम दरांग ने भी उठाया फायदा
उस्ताद जाकिर हुसैन की मौत पर गमगीन हुए बॉलीवुड स्टार्स, रणवीर सिंह से लेकर करण जौहर ने किया पोस्ट
Zakir Hussain Unknow Facts: शबाना आजमी संग जाकिर हुसैन ने इस फिल्म में की थी दमदार एक्टिंग, पर नाराज हो गई थीं लता मंगेश्कर
'Pushpa 2' Box office collection day 11: 1300 करोड़ी होने से एक कदम दूर है अल्लू अर्जुन की फिल्म, देखें आंकड़े
छत्तीसगढ़ के बालोद में ट्रक और कार की भीषण टक्कर, मौके पर छह लोगों की मौत; सात की हालत गंभीर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited