राधिका ने खुशी खुशी निभाई अंबानी परिवार की ये पुरानी परंपरा, भाभी श्लोका और ननद ईशा से इतना अलग था उनका फूलों का दुपट्टा
Isha Ambani-Shloke Mehta Wore Phool Dupatta: अंबानी परिवार की छोटी बहू, राधिका मर्चेंट का हल्दी लुक जबसे सामने आया है, हर किसी के होश ही उड़ गए हैं। असली मोगरे में सजीं अनंत अंबानी की दुल्हनिया राधिका हद से ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। अब चूंकि हर किसी को उनका यूनिक फ्लोरल दुपट्टा देखकर ये लग रहा था कि ये कॉन्सेप्ट नया है लेकिन बता दें कि राधिका से पहले उनकी होने वाली ननद ईशा अंबानी और जेठानी श्लोका मेहता भी अपनी शादी में ऐसा दुपट्टा पहन चुकी हैं। हालांकि, इन तीनों के ही फ्लोरल दुपट्टे एक जैसे नहीं हैं, इनमें काफी अंतर है। आइये जानते हैं।
राधिका मर्चेंट से पहले उनकी होने वाली भाभी और ननद ने पहना है ऐसा दुपट्टा
Isha Ambani-Shloke Mehta Wore Phool Dupatta: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की जल्द ही शादी होने वाली हैं। शादी के रस्मों की शुरुआत भी हो चुकी है। हाल ही में जब हल्दी का फंक्शन हुआ तो अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हनिया ने फूलों से बना दुपट्टा पहना। राधिका ने इस दुपट्टे को पहनकर अंबानी परिवार की एक परंपरा को खुशी-खुशी निभाया है। दरअसल, राधिका से पहले उनकी ननद और जेठानी यानी ईशा अंबानी और श्लोका मेहता भी ऐसा ही दुपट्टा कैरी कर चुकी हैं। और पढ़ें
फूलों की चादर में लिपटीं राधिका मर्चेंट
राधिका मर्चेंट ने अपनी हल्दी फंक्शन के लिए मोगरे और गेंदे के असली फूलों से बना दुपट्टा पसंद किया। अंबानी परिवार की होने वाली बहू की पसंद भी कमाल की है। इस दुपट्टे में होने वाली दुल्हन की खूबसूरती और निखर गई है।
कौन हैं डिजाइनर?
राधिका के इस लड्डू पीले रंग के लहंगे और दुपट्टे को अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था। वहीं, उनकी फ्लोरल जुलरी सृष्टि नाम की जुलरी डिजाइनर ने एक रात में तैयार किया।
राधिका ने निभाई परंपरा
राधिका ने इस फूलों के दुपट्टे को पहनकर अंबानी परिवार की एक परंपरा निभाई है। दरअसल, राधिका से पहले उनकी होने वाली ननद ईशा अंबानी और जेठानी जी यानी श्लोका मेहता भी ऐसा ही फूलों का दुपट्टा पहन चुकी हैं।
वायरल हुई तस्वीर
राधिका के फूलों वाले दुपट्टे की तस्वीर सामने आते ही ईशा अंबानी और श्लोका मेहता की तस्वीर भी वायरल होने लगी। इस वायरल फोटो में भाभी-ननद की जोड़ी फूलों के दुपट्टे में नजर आ रही हैं। हालांकि, इनका दुपट्टा राधिका के दुपट्टे से जरा अलग था।
श्लोका का हल्दी आउटफिट
श्लोका मेहता का फ्लोरल दुपट्टा असल में तो कपड़े से ही बना हुआ था, बस उसके ऊपर फूल सजाए गए थे। वहीं अपनी हल्दी वाले दिन श्लोका ने सेकंड आउटफिट में ये पीले रंग का लहंगा पहना था।
ईशा अंबानी के फूलों का हार
ईशा के भी फूलों के दुपट्टे में ऊपर से मोगरे सजाए गए थे। वहीं, ईशा ने जब अपना आउटफिट बदला तब उन्होंने येलो लंहगे के साथ हैवी फ्लोरल जुलरी पहनी थी।
WPL 2025 नीलामी में इन 5 प्लेयर्स ने बटोरे सबसे ज्यादा पैसे
WPL 2025 मौजूदा दौर की सबसे खूबसूरत प्लेयर को नहीं मिला खरीदार
प्रोस्टेट कैंसर का कारण बनती हैं लाइफस्टाइल की ये 4 गलतियां, आज ही पहचानें जिससे जल्द हो समस्या का निदान
67 साल के अनिल कपूर फिटनेस में दे रहे जवानों को टक्कर, इन चीजों को देख जोड़ लेते हैं हाथ, तभी तो दिखते हैं 40 जैसे जवां
Kapde Wahi Style Nai: मम्मी की पुरानी साड़ी या पड़े पड़े खराब हो रहा है आपका वेडिंग लहंगा? तो ऐसे करें रीयूज सस्ते में बनेगा नया ड्रेस
Aaj Ka Rashifal 16 December 2024: आज के दिन इन राशि वालों को रहना होगा सावधान, लव लाइफ में बढ़ सकता है तनाव
Aaj Ka Panchang 16 December 2024: पंचांग से जानिए पौष मास की प्रतिपदा के दिन पूजा का मुहूर्त, कब से कब तक रहेगा राहुकाल
जब दिल्ली की सड़कों ने सुनीं 'निर्भया' की दर्दभरी चीखें, तब पूरा देश हो गया था व्यथित
महाराष्ट्र में 1-2 दिन में हो जाएगा मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा- बोले सीएम फडणवीस
INDW vs WIW 1st T20I: टीम इंडिया ने जीत के साथ की शुरुआत, पहले टी20 में दी विंडीज को करारी मात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited