करोड़ों के विदेशी महल में हनीमून मनाने पहुंच गए अनंत-राधिका..स्वर्ग से सुंदर हैं नजारे, तो एक रात की कीमत जान फटी रह जाएंगी आंखें
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की फोटोज के बाद अब रोमांटिक कपल की हनीमून की फोटोज भी खूब वायरल हो रही हैं। ग्रैंड हनीमून के लिए नया जोड़ा खास विदेश के कोस्टा रिका की बेहद आलीशान होटल में ठहरा है, जिसके नजारे तो पर नाइट की कीमत जान आपके भी होश उड़ जाएंगे। यहां देखें लग्जरी फोटोज
अनंत और राधिका का हनीमून
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद कपल के ग्रैंड हनीमून की फोटोज खूब वायरल हो रही है। आलीशान लाइफ जीने वाला अंबानी कपल विदेश में हनीमून मनाने पहुंचा है। अंबानियों के छोटे लाडले नई नवेली दुल्हन को लेकर कोस्टा रिका पहुंचे हैं।
बेहद लग्जरी होटल में चेक-इन
अनंत और राधिका ने कोस्टा रिका की कासा लास ओलास (Casa Las Olas) होटल में चेक इन किया है। समुद्र किनारे बसे इस लग्जरी होटल के नजारे देख आप भी दंग रह जाएंगे।
गजब की सुविधाएं
फोर सीजंस का ये बेहद लग्जरी होटल रिजॉर्ट किसी महल से कम नहीं है। यहां पर मेहमानों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। ऐसे रिजॉर्ट की बुकिंग ही अंबानी परिवार के लग्जरी लाइफस्टाइल का सबूत है।
एक रात की कीमत
इस रिजॉर्ट में ठहरने के लिए गेस्ट्स को एक रात के करीब 30,000 डॉलर देने पड़ते हैं। यानि की पर नाइट कीमत 25 लाख रुपये के आस पास है।
झलकती है रईसी
कासा लास ओलास से प्रीटा बे के नजारे दिखते हैं। इस रिजॉर्ट में ताड़ के पेड़, एक ट्रॉपिकल आंगन, बेडरूम से विराडोर बीच की चट्टानों और पानी का खूबसूरत दृश्य दिखते हैं। यहां तक कि इस रिजॉर्ट में मीडिया रूम और एक बड़ा सा आउटडोर एंटरटेनमेंट एरिया है, जिसके बीच में 100 फीट का एक शानदार स्विमिंग पूल है।
मर्सिडीज ने मायबाक एस-क्लास को वापस बुलाया, बस इतने धन्नासेठों के पास
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
Stars Spotted Today: टॉक्सिक के सेट से लीक हुआ यश का लुक, एकदम नए अंदाज में दिखे रणबीर कपूर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited