इतने सादा लहंगा पहन अपने संगीत में पहुंच गईं राधिका मर्चेंट.. ज्वेलरी भी लगी फीकी, ब्लाउज के डिजाइन ने बचा ली शान
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न जोरों पर है, बीती शाम मुकेश अंबानी के बेटे का ग्रांड संगीत हुआ। संगीत के लिए ब्राइड टू बी राधिका ने खास लहंगा पहना था, यहां देखें राधिका के लुक की पूरी डिटेल्स, लेटेस्ट लहंगा ब्लाउज डिजाइन, अंबानी बहू डायमंड ज्वेलरी कलेक्शन।
अनंत और राधिका की ग्रांड संगीत सेरेमनी
मुकेश और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की शहनाई बज चुकी है। ग्रांड वेडिंग से पहले कपल ने संगीत सेरेमनी में जलवा बिखेरा। यहां देखें संगीत सेरेमनी में दुल्हन राधिका ने क्या पहना था, सास नीता को अभी से बहू कैसे टक्कर दे रही है।
राधिका का संगीत लुक
संगीत सेरेमनी के लिए राधिका ने बहुत ही सिंपल और एलिगेंट लुक वाला पीच लहंगा पहना था। मंगेतर अनंत के ब्लैक और गोल्ड बंदगला के साथ राधिका का सिल्वर वर्क लहंगा एकदम अलग लग रहा है।
चमचमाती दिखीं होने वाली दुल्हन
राधिका के पेस्टल लहंगे पर खास हैवी सिल्वर सीक्वेंस का वर्क किया हुआ था। स्टोन्स, डायमंड से लदा राधिका का ये लहंगा, 90s ब्राइड वाली वाइब दे रहा था। हालांकि दुल्हन के लिहाज से राधिका का लहंगा काफी फीका लग रहा था। लहंगे के साथ उन्होने बनारसी टिशू सिल्क का दुपट्टा भी कैरी किया था।
ब्लाउज का डिजाइन था नया
सिंपल रॉयल लहंगे के साथ राधिका ने स्टाइलिश पैटर्न की ऑफ शोल्डर चोली पहनी थी। मैचिंग चोली की स्लीव्स का नया डिजाइन उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। डायमंड गर्ल बनीं राधिका की ज्वेलरी भी काफी ज्यादा सिंपल ही थी।
झालर वाली स्लीव्स का डिजाइन
हैवी सीक्वेन वर्क लहंगा के साथ राधिका की चोली स्लीव्स का डिजाइन काफी जम रहा था। झालर पैटर्न का डायमंड स्टेटमेंट पीस उन्हें काफी कॉम्पलीमेंट कर रहा था। लहंगे के साथ राधिका ने डायमंड का बड़ा सा एमरल्ड ओपल लदा नेकलेस, ईयररिंग्स और कंगन पहने थे। राधिका से ज्यादा संगीत में उनकी सास चमक रही थी।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited