Anant Radhika Wedding Menu: अनंत- राधिका की शादी में परोसी जाएगी ये खास भारतीय डिश, 2500 से ज्यादा होंगे पकवान, देखिए खाने का पूरा मेन्यू
Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Food Menu: आज अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी है। इस शादी में नेशनल ही नहीं इंटरनेशन हस्तियां भी शामिल हो रही हैं। ऐसे में खाने का मेन्यू शाही नहीं, शंहशाही होना तो बनता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि शादी वाले दिन मुकेश अंबानी अपने मेहमानों को 2500 से ज्यादा डिशेज का स्वाद चखाने वाले हैं। इस शादी में भारत समेत कई देशों की फेमस डिशेज को मेन्यू में रखा गया है। वहीं, एक भारतीय डिश खासतौर से नीता अंबानी के कहने पर मुकेश अंबानी ने फाइनल की है। आइये अंबानियो की इस ग्रैंड वेडिंग का मेन्यू देखते हैं।
अंबानियों का ग्रैंड शादी का शाही भोज
Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Food Menu: मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अबतक अंबानियों ने कई प्री-वेडिंंग फंक्शन किए लेकिन फाइनली आज वो दिन आ गया जब राधिका हमेशा के लिए इस परिवार का हिस्सा बन जाएंगी। इस शादी में सीएम, पीएम समेत कई राजनेता, बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारे, बिजनेसमैन और हस्तियां शिरकत करने वाली हैं। ऐसे में साल की सबसे बड़ा शादी का मेन्यू भी सबसे खास रखा गया है।
नीता अंबानी की फेवरेट- काशी की चाट
यूं तो अनंत और राधिका की शादी में 2500 से ज्यादा व्यंजन बनवाए गए हैं, लेकिन सारे नेशनल और इंटरनेशल डिशेज के बीच काशी का चाट नजर आने वाला है। जी हां, काशी का चाट नीता अंबानी को बेहद पसंद है और जब वो काशी गई थीं तो दुकानदार को शादी में आने का न्योता देकर आई थीं।
100 से ज्यादा नारियल से बनी डिशेज
अनंत अंबानी की शादी में कई इंटरनेशनल गेस्ट्स आ रहे हैं। ऐसे में मुकेश अंबानी ने खासतौर से 100 से ज्यादा नारियल से बनी डिशेज का इंडोनेशिया की कैटरिंग कंपनी को स्पेशल ऑर्डर दिया है।
मद्रास की फिल्टर कॉफी
मद्रास की फिल्टर कॉफी भी अंबानियों की मेन्यू लिस्ट में शामिल है। फिल्टर कॉफी के अलावा इसे मद्रास कापी, कुंभकोणम डिग्री कॉफी, मायलापुर फिल्टर कॉफी, मैसूर फिल्टर कॉफी के नाम से भी जाना जाता है।
इंदौर के गराडू चाट
पहले गराड़ू रतलाम के बाजार में सर्वाधिक बिका करता था। इंदौर में भी यह बिकता था, लेकिन सब्जी की तरह कच्चा। जिसे घर में ही पकाकर खाया जाता था। लेकिन धीरे धीरे इसमें इंदौर का तड़का लगा और ये इंदौर के गराडू चाट के रूप में सामने आया। अंबानी परिवार की शादी में ये भी परोसा जाने वाला है।
चना कचौरी और कुल्फी
आम शादियों में भी आपको एक खस्ती कचौरी तो मिल ही जाती है तो ये तो अंबानी परिवार की शादी है। इसमें चना कचौरी भला कैसे नहीं होती। चना कचौरी के अलावा टमाटर चाट और कुल्फी भी मेन्यू में है।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited