आज तक मां नीता के पीछे पीछे चलते हैं अंबानियों के तीनों बच्चे.. संस्कार ऐसे कि अनंत अंबानी शादी से पहले घूम-घूमकर कर रहें ये काम
मुकेश और नीता अंबानी के तीनों बच्चे ही संस्कारों के मामले में किसी से कम नहीं हैं। सादगी भरा जीवन जीने वाले अनंत अंबानी शादी से पहले भी ऐसा काम करते दिख रहे हैं, जिसे देख आपका दिल भी खिल उठेगा। अंबानी वेडिंग कार्ड, अनंत अंबानी क्या करते हैं और शादी से पहले क्या करें।
अंबानी परिवार में कूट-कूटकर भरे हैं संस्कार
सनातनी और संस्कारी परिवार की बात आती है तो मुकेश और नीता अंबानी के परिवार का नाम सबसे पहले आता है। भंडारा करना, तीज-त्योहार मनाना तो मंदिर जाना अंबानी इन कामों में कभी पीछे नहीं रहते हैं। अंबानी बच्चों के साथ साथ घर की बहुओं और जमाई में भी यही सारे गुण हैं।
अनंत की शादी से पहले संस्कारों की छलक
छोटे बेटे अनंत की शादी से पहले नीता अंबानी तो उनके बहू-बेटे देश भर के मंदिरों में घूम-घूमकर आशीर्वाद ले रहे हैं। जामनगर-स्पेन-फ्रांस में नाच गाना और जश्न करने के बाद, काशी से शादी का न्योता देने की शुरुआत हुई थी जो अंबानियों का अपने धर्म के प्रति प्रेम बताता है।
मां के नक्शे-कदम पर चल पड़ा बेटा
मां नीता के पीछे पीछे अब अनंत अंबानी अपनी शादी से पहले देश के सिद्ध मंदिरों में माथा टेक, शादी का कार्ड चढा रहे हैं। हाल ही में अनंत गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर में कुर्ता पजामा पहन शादी का करोड़ों का कार्ड अर्पित करके आए हैं।
करवाया बड़ा पूजन
इससे पहले ईशा अंबानी और उनके ससुराल वालों ने अनंत-राधिका के लिए कृष्ण काली मंदिर में बड़ा पूजन करवाया था। लाल कुर्ते और वेलवेट की जैकेट में अनंत की मंदिर विजिट की तस्वीरे सोशल मीडिया पर सबको दिल जीत रही है। अनंत की सादगी उनके संस्कार दिखाती है।
भगवान से ऊपर नहीं है कुछ भी
हर शुभ काम से पहले अंबानी परिवार सबसे पहले भगवान के चरणों में सिर झुकाता है। गुजराती परिवार से ताल्लुक रखने वाले अनंत शादी से पहले गुजरात के सोमनाथ मंदिर में भी बड़ा चढ़ावा चढ़ाकर आए हैं। तो अपनी और मंगेतर राधिका का शादी का कार्ड भगवान को देकर आए हैं।
परिवार संग जाते हैं मंदिरों में..
मुकेश अंबानी के बच्चे तो उनकी बहू-जमाई और समधी परिवार भी मंदिरों में माथा टेकने से कभी पीछे नहीं हटता है। अयोध्या, तिरुपति, बद्रीनाथ से लेकर देश के हर मंदिर में अंबानी परिवार जाता रहता है। आपको भी अपने बच्चों को भगवान में ऐसे विश्वास करना सिखाना चाहिए और हर शुभ काम से पहले भगवान का नाम लेना चाहिए।
दुबई के शेख नहीं, गुजरात के Gold Man की है ये गोल्ड प्लेटेड Audi Q5
Bigg Boss 18 में अपने स्मार्ट गेम से जनता के चहेते बने ये 5 कंटेस्टेंट, ट्रॉफी पर मारकर बैठे हैं कुंडली
पतली कमर के लिए गेहूं छोड़ इस आटे की रोटी खाती हैं विराट कोहली की पत्नी, इन चीजों को देख दूर से ही जोड़ लेती हैं हाथ
ऑक्शन से पहले भुवनेश्वर कुमार का कारनामा, बने पहले भारतीय
Banarasi Barbie बनीं आलिया भट्ट की ननद.. रणबीर की सगी बहन होने का इतना है गुरुर, रैम्प लुक देख आपके भी उड़ेंगे होश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited