Anant Ambani फिर हुए फिट से फैट, जानें कैसे बढ़ा 108 किलो वजन
Anant Ambani Weight Loss: इन दिनों रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी एक बार फिर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ स्पॉट किया गया है। इन सबके बीच अनंत अंबानी के वजन को लेकर फिर से चर्चाएं हो रही हैं। लोग यह देख हैरान हैं कि अनंत 108 किलो वजन कम करने के बाद फिर कैसे तेजी से उनका वजन बढ़ गया।
108 किलो वजन किया था कम
बता दें साल 2016 में अनंत अंबानी 108 किलो वजन कम कर काफी चर्चा में आ गए थे। लेकिन एक बार फिर उनका वजन तेजी से बढ़ गया है।
नीता अंबानी ने किया था खुलासा
हालांकि नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू के दौरान अनंत के वजन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि, अनंत को अस्थमा की बीमारी थी। इसके लिए उन्हें स्टेरॉयड दिए जाते थे, जिससे उनका वजन तेजी से बढ़ गया था।
एक्सरसाइज व डाइट से घटाया ता वजन
मीडिया रिपोर्ट्स पर नजर डालें अनंत का वजन पहले 208 किलो था, लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत व एक खास डाइट प्लान से तेजी से वजन कम किया था।
इसके लिए करते थे ये एक्सरसाइज
एक इंटरव्यू के दौरान अनंत ने बताया था कि, इसके लिए वह 5 से 6 एक्सरसाइज करते थे। साथ ही करीब 21 किलोमीटर वॉक करते थे।
एक बार फिर तेजी से बढ़ा वजन
लेकिन एक बार फिर वजन बढ़ने के बाद अनंत अंबानी काफी चर्चा में हैं।
अब 1000 में खरीद सकेंगे झोला भर वूलन कपड़े, बस दिल्ली के इन सस्ते मार्केट्स को करें एक्सप्लोर
कम भीड़ और ज्यादा नेचर की है तलाश तो घूम आएं ये हिल स्टेशन, नाम जानकर कहेंगे पहले क्यों नहीं बताया
सांप से भी ज्यादा जहरीली हैं TV की ये सास, बहू-बेटे की जिंदगी में फन फैलाने में नहीं छोड़ती कसर
जिन लड़कियों के नाक पर तिल होता है, कैसा होता है उनका स्वभाव
पांडा की भीड़ में कहां है डॉगी, आप एक ढूंढकर दिखा दो, चैंपियन मान लेंगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited