सास नीता अंबानी की परछाई बनीं अनंत की नई दुल्हन, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र डाल निभाई ये खानदानी परंपरा

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के लिए इस साल की गणेश चतुर्थी बेहद खास है। शादी के बाद ये कपल पहली बार साथ में गणपति पूजा कर रहे हैं। इस खास मौके पर अंबानी हाउस यानी एंटीलिया में बप्पा की मूर्ती रखी गई और भव्य आयोजन हुआ। इस फंक्शन से अंबानी परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

01 / 07
Share

एंटीलिया में बप्पा की पूजा

एंटीलिया में हर त्योहार खूब धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल गणेश पूजा में भी खूब धूम मची है। अंबानी के घर पर बॉलीवुड से लेकर अलग-अलग इंडस्ट्री के नामचीन लोग बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। वहीं, अंबानी परिवार के लोग भी बप्पा की पूजा करते नजर आता है। इस साल का गणेश चतुर्थी अंबानी परिवार के लिए और भी ज्यादा खास है और हो भी क्यों न, आखिर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की पहली गणेश पूजा जो है।

02 / 07
Share

सास-बहू का रिश्ता

शादी के बाद पहली बार अनंत अंबानी और राधिका एक साथ पति-पत्नी के रूप में गणपति पूजा किया है। वहीं शाम के फंक्शन में भी दोनो एक साथ पैप्स को पोज देते नजर आए। वहीं, राधिका की अपनी सास नीता अंबानी के साथ गजब की ट्वीनिंग देखने को मिली।

03 / 07
Share

सास की परछाई बनीं राधिका

गणपति पूजा के इस खास मौके पर अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट एक सुहागन के अवतार में नजर आईं। साथ ही सास के पद्दचिन्हों पर चलते हुए उन्होंने भी सारे मेहमानों का हाथ जोड़कर स्वागत किया।

04 / 07
Share

मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र

मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और रंगीन सिल्क की हैवी साड़ी पहने राधिका अंबानी बेहद खूबसूरत लगीं। अपने इस लुक को उन्होंने हैवी ज्वेलरी और स्लीक बन के साथ कंप्लीट किया था।

05 / 07
Share

चेहरे की चमक

​राधिका मर्चेंट के इस अवतार में उनकी सास नीता अंबानी की झलक देखने को मिल रही थी। चेहरे की मुस्कान बता रही थीं कि नीता अंबानी अपनी छोटी बहू पर किस कदर प्यार बरसाती हैं। ​

06 / 07
Share

नीता अंबानी की गुजराती साड़ी

ब्लू गुजराती साड़ी में नीता अंबानी भी बेहद खूबसूरत लगीं। इस उम्र में भी नीता अंबानी अपनी खूबसूरती से बहुओं को खूब टक्कर देती हैं। इस साडी के साथ मिससे अंबानी ने अपनी फेवरेट मोतियों का माला पहनी और बालों में बन बनाकर गजरा लगाया।

07 / 07
Share

सिंपल मगर क्लासी अवतार

राधिका अंबानी की बात करें तो उन्होंने खूबसूरत सिल्क साड़ी पहनी और अपनी सास की तरह ही बालों में जुड़ा बनाया। ब्लाउज का डिजाइन भी काफी सिंपल दिखा मगर अंबानी परिवार की छोटी बहू की हर अदा क्लासी लगी।