शादी होते ही सोने की चिड़िया बनीं अंबानी दुल्हन राधिका मर्चेंट.. ब्लाउज ऐसा कि फटा रह जाए मुंह, गहनों के आगे तो सारा एंटीलिया फिदा

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के रिसेप्शन का जश्न जोरो पर है, रिसेप्शन पार्टी के लिए अंबानियों की नई नवेली दुल्हन राधिका ने बहुत ही ज्यादा खास गोल्डन लुक वाला इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहना है। विदेशी डिजाइनर ब्रांड का मास्टरपीस पहन राधिका सास नीता को कांटे की टक्कर दे रही हैं। देखें राधिका मर्चेंट का ब्राइडल लुक, लेटेस्ट लहंगा डिजाइन, इंडो वेस्टर्न ड्रेस, अंबानी शादी।

अनंत राधिका का ग्रैंड रिसेप्शन
01 / 05

अनंत राधिका का ग्रैंड रिसेप्शन

अनंंत अंबानी और उनकी नई नवेली दुल्हन राधिका मर्चेंट की रिसेप्शन पार्टी के फोटोज लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। रिसेप्शन के लिए प्यारी राधिका ने खास गोल्डन इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहना था, जिसपर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत वर्क किया हुआ था। देखें राधिका के लुक की लेटेस्ट फोटोज

सोनपरी बनीं राधिका
02 / 05

सोनपरी बनीं राधिका

राधिका मर्चेंट ने खास डिजाइनर अनामिका खन्ना और डोल्चे गबाना का कॉर्सेट स्कर्ट लुक फ्लॉन्ट किया था। बहुत ही ज्यादा रानी जैसे लुक में राधिका गजब ढा रही हैं। ड्रेस के साथ राधिका ने डायमंड का बहुत कीमती हार भी स्टाइल किया था।

गजब का कॉर्सेट
03 / 05

गजब का कॉर्सेट

गोल्ड लुक वाला ये कॉर्सेट ब्लाउज राधिका पर परफेक्ट लग रहा है। स्वीटहार्ट नेक का ये ब्लाउज टॉप और उसके साथ का हैवी जरी वर्क का दुपट्टा वेल भी कमाल का लग रहा है।

नए था लुक
04 / 05

नए था लुक

साटन पैटर्न के स्कर्ट लहंगे में राधिका का लुक एकदम फ्रेश लग रहा था। वेल लुक में राधिका का हैवी जरी जरदोजी वर्क का दुपट्टा भी काफी एलिगेंट था

हार ने लूटी महफिल
05 / 05

हार ने लूटी महफिल

राधिका के महारानी लुक की ड्रेस के साथ वाइट डायमंड और येलो सफायर का जडाऊ एकदम कमाल लग रहा है। नेकलेस के साथ राधिका ने खास डायमंड ईयररिंग्स भी पहनी थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited