शादी होते ही सोने की चिड़िया बनीं अंबानी दुल्हन राधिका मर्चेंट.. ब्लाउज ऐसा कि फटा रह जाए मुंह, गहनों के आगे तो सारा एंटीलिया फिदा

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के रिसेप्शन का जश्न जोरो पर है, रिसेप्शन पार्टी के लिए अंबानियों की नई नवेली दुल्हन राधिका ने बहुत ही ज्यादा खास गोल्डन लुक वाला इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहना है। विदेशी डिजाइनर ब्रांड का मास्टरपीस पहन राधिका सास नीता को कांटे की टक्कर दे रही हैं। देखें राधिका मर्चेंट का ब्राइडल लुक, लेटेस्ट लहंगा डिजाइन, इंडो वेस्टर्न ड्रेस, अंबानी शादी।

01 / 05
Share

अनंत राधिका का ग्रैंड रिसेप्शन

अनंंत अंबानी और उनकी नई नवेली दुल्हन राधिका मर्चेंट की रिसेप्शन पार्टी के फोटोज लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। रिसेप्शन के लिए प्यारी राधिका ने खास गोल्डन इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहना था, जिसपर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत वर्क किया हुआ था। देखें राधिका के लुक की लेटेस्ट फोटोज

02 / 05
Share

सोनपरी बनीं राधिका

राधिका मर्चेंट ने खास डिजाइनर अनामिका खन्ना और डोल्चे गबाना का कॉर्सेट स्कर्ट लुक फ्लॉन्ट किया था। बहुत ही ज्यादा रानी जैसे लुक में राधिका गजब ढा रही हैं। ड्रेस के साथ राधिका ने डायमंड का बहुत कीमती हार भी स्टाइल किया था।

03 / 05
Share

गजब का कॉर्सेट

गोल्ड लुक वाला ये कॉर्सेट ब्लाउज राधिका पर परफेक्ट लग रहा है। स्वीटहार्ट नेक का ये ब्लाउज टॉप और उसके साथ का हैवी जरी वर्क का दुपट्टा वेल भी कमाल का लग रहा है।

04 / 05
Share

नए था लुक

साटन पैटर्न के स्कर्ट लहंगे में राधिका का लुक एकदम फ्रेश लग रहा था। वेल लुक में राधिका का हैवी जरी जरदोजी वर्क का दुपट्टा भी काफी एलिगेंट था

05 / 05
Share

हार ने लूटी महफिल

राधिका के महारानी लुक की ड्रेस के साथ वाइट डायमंड और येलो सफायर का जडाऊ एकदम कमाल लग रहा है। नेकलेस के साथ राधिका ने खास डायमंड ईयररिंग्स भी पहनी थी।