फिसलता रहा जया बच्चन का पल्लू.. तो बहू-बेटी को नहीं मिली गप्पे लड़ाने से फुर्सत, कुछ ऐसा है ऐश्वर्या के ससुराल का हाल

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पूरा बच्चन परिवार शामिल हुआ था, बेटे, बेटी-दामाद तो नाती-नातिन संग जया और अमिताभ बच्चन ने ग्रैंड एंट्री मारी थी। हालांकि बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या काफी अलग थलग दिखें। बच्चन परिवार का बिखरा हाल ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक के संकेत दे रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

अंबानी वेडिंग में बच्चन परिवार
01 / 05

अंबानी वेडिंग में बच्चन परिवार

अनंत राधिका की शादी के जश्न में शामिल होने के लिए पूरा बच्चन परिवार आया था। हालांकि ऐश्वर्या और आराध्या बाकि परिवार से एकदम अलग रहे, ऐसे में ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की चर्चा ने आग पकड़ ली है। शादी में जया और श्वेता का हाल भी काफी बिखरा बिखरा सा लगा।

अलग था बिटिया का अंदाज
02 / 05

अलग था बिटिया का अंदाज

शादी की वीडियोज में पल्लू संभालती जया जी से लाडली बिटिया श्वेता काफी अलग खड़ी नजर आ रही थीं।

बेटी ने बुलाया मगर
03 / 05

बेटी ने बुलाया.. मगर

जया जी की साड़ी का पल्लू सेट करने के लिए नव्या ने भी श्वेता जी को बुलाया था, हालांकि पापा संग गप्पे लड़ाने में श्वेता मगन दिखीं। वहीं श्वेता का ऐश्वर्या और आराध्या संग रवैया भी काफी चर्चा में रहा है।

रेखा जी के गले लगीं
04 / 05

रेखा जी के गले लगीं..

सास-ससुर से अलग ऐश्वर्या शादी में रेखा जी से बात करती नजर आईं थीं। ऐश्वर्या और आराध्या का अलग आना कई सारी अफवाहों को आग दे रहा है। हालांकि अभिषेक संग ऐश का रिश्ता काफी प्यारा रहा है।

साथ साथ दिखते थे
05 / 05

साथ साथ दिखते थे..

अंबानी प्री वेडिंग में भी ऐश्वर्या और अभिषेक बेटी आराध्या के साथ पहुंचे थे। हालांकि शादी में उनका अलग दिखना गौर तलब है। हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं है, और बता दें कि ऐश और आराध्या का रिश्ता अमित जी तो बाकि परिवार के साथ काफी खास रहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited