बचपन के दोस्त Anant - Radhika ने की शादी, जानें बेस्ट फ्रेंड से शादी करने के फायदे

यदि आप जल्दी शादी की प्लानिंग कर रहे है, और आपकी बेस्ट फ्रेंड को भी एक शादी के लिए जोड़े की तलाश है। तो कैसा हो कि आप दोनों ही एक दूसरे के साथ जीवन बिताने का प्लान कर लें। आइए जानते हैं अनंत-राधिका की तरह बेस्ट फ्रेंड से शादी करने के बेनिफिट्स..

शादी अहम फैसला
01 / 07

शादी अहम फैसला

शादी हमारे जीवन का बेहद अहम फैसला होता है, जिसे हमें बहुत ही सोच समझकर लेना चाहिए। वहीं अपना जीवनसाथी तलाश करते समय आपको एक दोस्त की तलाश को ध्यान में रखना चाहिए। इसके साथ ही यदि आपका पहले ये कोई बेस्ट फ्रेंड है, जिसके साथ आपकी खूब पटती है, तो आप उसके साथ भी जीवन गुजारने का सोच सकते हैं।

अनंत-राधिका की शादी
02 / 07

अनंत-राधिका की शादी

बीते रोज हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इस दोस्ती को रिश्ते में बदलने का शानदार उदाहरण है। बचपन के दोस्त राधिका और अनंत कल हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए।

स्कूल में हुई दोस्ती
03 / 07

स्कूल में हुई दोस्ती

अनंत और राधिका की दोस्ती को सालों बीत गए है। मुंबई के स्कूल में पढ़े अनंत और राधिका बचपन से ही पक्के दोस्त रहे हैं। लंबे समय तक दोस्त की तरह साथ रहने के बाद अब उन्होंने शादी करने का फैसला किया।

बेस्ट फ्रेंड से शादी के फायदे
04 / 07

बेस्ट फ्रेंड से शादी के फायदे

शादी के लिए व्यक्ति का चयन करते समय आपके मन में भी कई तरह के विचार रहते होंगे। कि सामने वाला व्यक्ति कैसा होगा कैसी इसकी सोच होगी। लेकिन बेस्ट फ्रेंड के साथ रिश्ता पक्का करते समय इन सभी चीजों के लिए नहीं सोचना होगा।

नहीं करना इंप्रेस
05 / 07

नहीं करना इंप्रेस

आप एक दूसरे की खूबी और खामी को पहले से ही जानते हैं, इसलिए आपको खुद को साबित करने के लिए एक दूसरे को इंप्रेस करने की कोई जरूरत नहीं है।

नहीं होंगे झगड़े
06 / 07

नहीं होंगे झगड़े

शादी के बाद कपल्स में अक्सर झगड़े शुरू हो जाते हैं, लेकिन यदि आप बेस्ट फ्रेंड हैं तो आपके बीच झगड़े होने की संभावना काफी कम हो सकती है।

एडजस्ट करना आसान
07 / 07

एडजस्ट करना आसान

आप एक दूसरे की कमी-अच्छाई और पसंद-नापसंद के बारे में पहले ही जानते हैं, इसलिए आपको इस रिश्ते में कम से कम एडजस्ट करना पड़ेगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited