Fashion Fight: छोटी करीना बनीं फिरती हैं ये हसीनाएं, बेबो से कपड़े उधार मांग करती हैं फैशन.. फोटो देख नहीं बता पाएंगे अंतर

करीना कपूर के फैशनेबल लुक्स को कॉपी करना वाकई बहुत मुश्किल है, बेबो का बोल्ड और ब्यूटीफुल अवतार बॉलीवुड में सबसे गजब है। हालांकि कई बार बी टाउन एक्ट्रेसेस ने करीना के कपड़े कॉपी किए हैं। देखें बॉलीवुड के मैचिंग फैशन Photos

01 / 05
Share

अनन्या लगीं हूबहू करीना की कॉपी

अनन्या पांडे ने हाल ही में करीना का K3G वाला वायरल मिनी स्कर्ट और पिंक ब्रालेट वाला लुक रिक्रिएट किया था। उस उससे पहले तो अनन्या ने ऑरेंज-ब्लू टाई एंड डाई वाली बेबो की ड्रेस एकदम ही कॉपी कर डाली थी।

02 / 05
Share

अंकिता ने भी किया कॉपी

करीना का ये सी ब्लू डीप वी नेक सीक्वेन का गाउन अंकिता लोखंडे ने भी बिल्कुल कॉपी कर डाला था। अंकिता ने गाउन में हालांकि बस एक स्लिट कट था।

03 / 05
Share

श्लोका मेहता भी नहीं पीछे

करीना के कपड़े कॉपी करने में अंबानियों की बड़ी बहू श्लोका मेहता अंबानी भी पीछे नहीं थीं। श्लोका ने करीना का बोले चूड़ियां गाने वाला पीच सीक्वेन वाला लहंगा थोड़ा कस्टमाइज़ करके पहना था।

04 / 05
Share

दीपिका ने उधार मांगे कपड़े?

दीपिका पादुकोण ने तो करीना का ये ब्लैक एंड वाइट टॉप और प्लेन लॉन्ग स्कर्ट वाला लुक एकदम कॉपी कर दिया था। लुक देख कर ऐसा लग रहा है मानों एक दूसरे के कपड़े उधार मांगकर पहने हो। हालांकि करीना के स्कर्ट में एक स्लिट भी था।

05 / 05
Share

जान्हवी का स्टाइल भी बेबो सा

जान्हवी की ये ग्लॉस वाली प्लीटेड गाउन ड्रेस करीना की ड्रेस से मैच कर रही है। हालांकि दोनों का लुक अलग है मगर पोज़ सेम ही हैं।