Fashion Fight: किलो भर मोगरा लपेट अंबानी बहू से टक्कर लेने चलीं अनन्या, पहना असली फूलों का ब्लाउज, तो पुराना पर्दा फाड़ बना ली साड़ी
राधिका मर्चेंट का हल्दी वाला असली फूलों का दुपट्टा फ्लॉन्ट करने वाला लुक खूब वायरल हुआ है। और अब दूसरी राधिका बनने चलीं अनन्या का लुक भी खूब सुर्खियों में है, अनन्या ने मोगरे की कली का ब्लाउज बनाकर तहलका मचा दिया। हालांकि साड़ी चुनने में मात खा गईं, देखें मोगरा सजाए कौन ज्यादा सुंदर लगा, राधिका मर्चेंट हल्दी लुक फोटो, ब्लाउज डिजाइन लेटेस्ट।
अंबानी बहू को टक्कर देने चलीं अनन्या
राधिका मर्चेंट का हल्दी वाला लुक वाकई सोशल मीडिया हिलाकर रख देने वाला था। पीले लहंगे के साथ राधिका ने असली मोगरे के फूल का दुपट्टा ओढ़ा था। और अब अंबानी बहू के लुक को टक्कर देने अनन्या पांडे भी छाती पर मोगरे की कली का ब्लाउज लपेटकर आ गईं हैं। वहीं फूलों की चादर की ओढ़नी वाला लुक भी गजब लग रहा है।
राधिका का फ्लावर प्रिंसेस लुक
हल्दी सेरेमनी के लिए राधिका ने खास अनामिका खन्ना का पीला छापा वर्क लहंगा और कट स्लीव्स चोली पहनी था। उसके साथ फ्लोरल ब्राइड बनीं राधिका ने गेंदे और मोगरे के असली फूल की चादर पहनी थी। उसी के साथ असली फूलों की ज्वेलरी फ्लॉन्ट की थी।
अनन्या चलीं राधिका की राह
अब अनन्या राधिका से इंस्पिरेशन लेकर मोगरे की माला का ब्लाउज बना डाला है। ट्यूब लुक में मोगरे की माला सजाए अनन्या का ये लुक खूब वायरल हो रहा है।
एकदम यूनिक था लुक
राधिका का ये फूलों के दुपट्टे वाला लुक एकदम ही यूनिक और फ्रेश था। असली फूलों का दुपट्टा सजाए राधिका ने फैशन गेम जीत लिया था। वहीं पूरी ज्वेलरी की स्टाइलिंग तो मेकअप सब कुछ ऑन पाइंट था।
अनन्या पर भी जचा
देसी न्यूड मेकअप के साथ अनन्या ने भी राधिका जैसे ही मोगरे की कली वाला दुपट्टा कैरी किया था। हालांकि इसमें गेंदे के फूल नहीं थे, लेकिन ये पूरा दुपट्टा उसी स्टाइल से बना हुआ था।
यहां हुई गलती
हालांकि बोहिमियन नेचुरल लुक में मोगरे की माला का ब्लाउज जितना सूट कर रहा है। अनन्या की साड़ी उतना ही लुक खराब कर रही है, चेक्स की गोल्डन और वाइट के कलर कॉम्बिनेशन वाली टिशू ऑर्गेंजा साड़ी, साड़ी कम पुराना पर्दा ज्यादा लग रही है। हालांकि दोनों का अपना अपना फैशन स्टाइल अलग है, आप बताएं आपको कौन ज्यादा अच्छा लगा।
Stars Spotted Today: टूटा हाथ लेकर भाई सैफ से मिलने पहुंची सबा, डैशिंग लुक में शाहिद कपूर ने किया देवा का प्रमोशन
पति को सोने के बिस्तर पर सुला सकती हैं ये हसीनाएं, अमीरियत के आगे सास-ससुर भी करते हैं वाहवाही
4th IPA Nationals Pickleball 2025: पहले दिन रहा गुजरात का जलवा
ढलती उम्र में भी जवां हसीनाओं के छक्के छुड़ाती हैं संगीता बिजलानी, बुढ़ापे में हिट तो जवानी के दिनों में ऐसी सुपरहिट थीं अदाएं
भूलकर भी घर में न रखें ये धार्मिक किताबें, वरना झेलना पड़ सकता है मुसीबतों का अंबार, जानिए इनके नाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited