Fashion Fight: किलो भर मोगरा लपेट अंबानी बहू से टक्कर लेने चलीं अनन्या, पहना असली फूलों का ब्‍लाउज, तो पुराना पर्दा फाड़ बना ली साड़ी

राधिका मर्चेंट का हल्दी वाला असली फूलों का दुपट्टा फ्लॉन्ट करने वाला लुक खूब वायरल हुआ है। और अब दूसरी राधिका बनने चलीं अनन्या का लुक भी खूब सुर्खियों में है, अनन्या ने मोगरे की कली का ब्लाउज बनाकर तहलका मचा दिया। हालांकि साड़ी चुनने में मात खा गईं, देखें मोगरा सजाए कौन ज्यादा सुंदर लगा, राधिका मर्चेंट हल्दी लुक फोटो, ब्लाउज डिजाइन लेटेस्ट।

01 / 06
Share

अंबानी बहू को टक्कर देने चलीं अनन्या

राधिका मर्चेंट का हल्दी वाला लुक वाकई सोशल मीडिया हिलाकर रख देने वाला था। पीले लहंगे के साथ राधिका ने असली मोगरे के फूल का दुपट्टा ओढ़ा था। और अब अंबानी बहू के लुक को टक्कर देने अनन्या पांडे भी छाती पर मोगरे की कली का ब्लाउज लपेटकर आ गईं हैं। वहीं फूलों की चादर की ओढ़नी वाला लुक भी गजब लग रहा है।

02 / 06
Share

राधिका का फ्लावर प्रिंसेस लुक

हल्दी सेरेमनी के लिए राधिका ने खास अनामिका खन्ना का पीला छापा वर्क लहंगा और कट स्लीव्स चोली पहनी था। उसके साथ फ्लोरल ब्राइड बनीं राधिका ने गेंदे और मोगरे के असली फूल की चादर पहनी थी। उसी के साथ असली फूलों की ज्वेलरी फ्लॉन्ट की थी।

03 / 06
Share

अनन्या चलीं राधिका की राह

अब अनन्या राधिका से इंस्पिरेशन लेकर मोगरे की माला का ब्लाउज बना डाला है। ट्यूब लुक में मोगरे की माला सजाए अनन्या का ये लुक खूब वायरल हो रहा है।

04 / 06
Share

एकदम यूनिक था लुक

राधिका का ये फूलों के दुपट्टे वाला लुक एकदम ही यूनिक और फ्रेश था। असली फूलों का दुपट्टा सजाए राधिका ने फैशन गेम जीत लिया था। वहीं पूरी ज्वेलरी की स्टाइलिंग तो मेकअप सब कुछ ऑन पाइंट था।

05 / 06
Share

अनन्या पर भी जचा

देसी न्यूड मेकअप के साथ अनन्या ने भी राधिका जैसे ही मोगरे की कली वाला दुपट्टा कैरी किया था। हालांकि इसमें गेंदे के फूल नहीं थे, लेकिन ये पूरा दुपट्टा उसी स्टाइल से बना हुआ था।

06 / 06
Share

यहां हुई गलती

हालांकि बोहिमियन नेचुरल लुक में मोगरे की माला का ब्लाउज जितना सूट कर रहा है। अनन्या की साड़ी उतना ही लुक खराब कर रही है, चेक्स की गोल्डन और वाइट के कलर कॉम्बिनेशन वाली टिशू ऑर्गेंजा साड़ी, साड़ी कम पुराना पर्दा ज्यादा लग रही है। हालांकि दोनों का अपना अपना फैशन स्टाइल अलग है, आप बताएं आपको कौन ज्यादा अच्छा लगा।