​Fashion Fight: एक थान का कपड़ा फाड़ साड़ी-सूट सिलवा बैठी सोनम-अनन्या.. ब्लाउज डिजाइन देख नहीं बता पाएंगे अंतर, देखें Photos ​

अनन्या पांडे और सोनम कपूर हाल ही में एकदम ही एक जैसे लुक के सूट तो साड़ी में स्पॉट हुई थीं। जिनका ब्लाउज या बस्ट एरिया वाला डिजाइन देख अंतर बताना नामुमकिन ही है। यहां देखें किसने किसके कपड़े चुराकर स्टाइल मारी, लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन, अनारकली सूट, बॉलीवुड फैशन ट्रेंड्स 2024।

किसने चुराया किसका स्टाइल
01 / 05

किसने चुराया किसका स्टाइल?

ज़रदोज़ी और आरी पैच वर्क की ये गोल्डन साड़ी में अनन्या काफी वायरल हुई थीं। साड़ी का ब्लाउज तो ड्रेप आदि सब एकदम ही परफेक्ट था। हालांकि अनन्या से हफ्ते भर पहले ही सोनम ने भी एकदम ही सेम स्टाइल का अनारकली सूट पहना था। जिसका नेकलाइन तो बिल्कुल ही कॉपी था।

अनन्या का साड़ी लुक
02 / 05

अनन्या का साड़ी लुक

गोल्डन और मल्टीकलर एम्ब्रॉयडरी वर्क वाली साड़ी में अनन्या किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थी। जडाउ नेकलेस बोल्ड लिप्स के साथ लुक और कमाल लग रहा था।

ब्लाउज लगा बेस्ट
03 / 05

ब्लाउज लगा बेस्ट

साड़ी की खूबसूरती के साथ साथ इस डिजाइनर मास्टरपीस साड़ी का ब्लाउज एकदम ही कमाल लगा। स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ ज़री फ्लोरल वर्क का ब्लाउज कॉर्सेट लुक दे रहा था।

बिल्कुल सेम सूट
04 / 05

बिल्कुल सेम सूट

सोनम कपूर का सूट अनन्या की साड़ी की एकदम ही डिट्टो कॉपी था। खासतौर से नेकलाइन तो बिल्कुल ही चुराई हुई लग रही थी। हालांकि ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ने रितू कुमार का सेम कलेक्शन पहना था।

फ्रॉक अनारकली सूट
05 / 05

फ्रॉक अनारकली सूट

बहुत ही ज्यादा हैवी घेर वाले अनारकली फ्रॉक का लुक एकदम गजब ही लगा था। ऑर्गेंजा सिल्क का दुपट्टा भी प्यारा था। हालांकि ये पीस साड़ी स्टाइल में ज्यादा अच्छा लगा। आपके मुताबिक किसने ये स्टाइल को ज्यादा अच्छे से कैरी किया?

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited