अंडमान के लिए IRCTC का ये हफ्तेभर का पैकेज है खास, घूम पाएंगे ये सुंदर जगह; इतनी है पैकेज की कीमत

जून के महीने में अगर आप समर वेकेशन के लिए किसी शानदार जगह पर जाने का सोच रहे हैं, तो आप बिना सोचे अंडमान का पैकेज बुक करा सकते हैं। अंडमान को लेकर आईआरसीटीसी का हफ्तेभर का पैकेज भी काफी सस्ता और बढ़िया है।

01 / 06
Share

​विदेशी जगह का फील देता है अंडमान

भारत में रहकर ही आप किसी विदेशी जगह को फील करना चाहते हैं, तो आप इसके लिए अंडमान का ट्रैवल प्लान कर सकते हैं। गर्मियों के मौसम और गर्मियों की छुट्टियों में काफी लोग अंडमान घूमने का भी प्लान कर सकते हैं। अंडमान को लेकर आईआरसीटीसी के भी कई सारे पैकेज मौजूद हैं।

02 / 06
Share

​हनीमून से लेकर हॉलिडे के लिए अंडमान है खास

देश में अगर आपको घूमने के लिए किसी बढ़िया और शानदार जगह पर जाना है, तो उसके लिए अंडमान सबसे बेहतर विकल्प है। अंडमान हॉलिड से लेकर हनीमून के लिए बेहद खास है।

03 / 06
Share

​आईआरसीटीसी का हफ्तेभर का अंडमान पैकेज

जून महीने में अगर आप अंडमान घूमना चाह रहे हैं, तो आप आईआरसीटीसी के पैकेज से यहां पहुंच सकते हैं। 6 रात और 7 दिन वाले इस पैकेज को आप 20 जून के लिए बुक कर सकते हैं। पैकेज की शुरुआत पोर्ट ब्लेयर से शुरू होगी।

04 / 06
Share

​IRCTC पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं

अंडमान के इस पैकेज में आपको पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक और नील घुमाया जाएगा। ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के साथ आपको एसी कमरे में ठहराया जाएगा। साथ ही एंट्री परमिट, एंट्री टिकट फैरी टिकट और फॉरर्स्ट एरिया परमिट भी शामिल है।

05 / 06
Share

​अंडमान पैकेज की ये है कीमत

अंडमान पैकेज को सिर्फ अकेले के लिए बुक करने पर 57,230 रुपए देने होंगे। वहीं दो लोगों के लिए पैकेज की शेयरिंग प्राइस 33,600 रुपए और तीन लोगों के लिए 30,515 रुपए है। बच्चों के लिए पैकेज की कीमत 19,810 रुपए से 15,650 रुपए के बीच है।

06 / 06
Share

​IRCTC पैकेज को बुक करने के ये हैं 2 तरीके

आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आप अंडमान के इस पैकेज को बुक कर सकते हैं। वहीं आईआरसीटीसी ऑफिस जाकर आप इस पैकेज को ऑफलाइन बुक कर सकते हैं।