रिलायंस की असल मालकिन कोकिलाबेन से कम नहीं अनिल कपूर की मां का स्टाइल.. 90 की उम्र में सादगी से जीतती हैं दिल

मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन की खूबसूरत साड़ियां और लुक्स अक्सर चर्चा में रहते हैं। वैसे ही इन दिनों सोनम कपूर दादी निर्मल कपूर का स्टाइल भी खूब सुर्खियों में है। 90 की उम्र में भी निर्मल जी बेहद खूबसूरत डिजाइन के सूट पहनती है। देखें उनके सादगी वाले लुक्स।

ग्रेस एंड ब्यूटी
01 / 05

ग्रेस एंड ब्यूटी

90 साल की उम्र में भी मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अपने स्टाइल का खूब ख्याल रखती हैं। उन्हीं जैसे इन दिनों अनिल कपूर की मम्मी निर्मल कपूर की सादगी भी लोगों का खूब दिल जीत रही है।

कपूर लेडीज की खूबसूरती
02 / 05

कपूर लेडीज की खूबसूरती

बेशक की जान्हवी तो सोनम की दादी मां निर्मल जी काफी खूबसूरत हैं। अक्सर ही वे रॉयल डिजाइन वाले सूट पहनती हैं, और कोई शक नहीं है कि कपूर लेडीज की खूबसूरती भी यही आई है।

पोती संग ट्विनिंग
03 / 05

पोती संग ट्विनिंग

हरे सूट में दादी मां निर्मल पोती शनाया संग खूब ट्विनिंग कर रही हैं। गोल्डन ज़री वर्क वाला पटियाला सूट दुपट्टा खूब सुंदर लग रहा है।

गजब है स्टाइल
04 / 05

गजब है स्टाइल

परिवार के साथ निर्मल जी हर पार्टी में खूब स्टाइलिश लुक्स कैरी करती हैं। पफ वाली हेयरस्टाइल के साथ उनका लाल और काले के कॉम्बिनेशन वाला सूट बेहद प्यारा लग रहा है।

वाइट ब्यूटी
05 / 05

वाइट ब्यूटी

बहू सुनिचा के साथ ट्विनिंग करती निर्मल जी काफी अच्छी लग रही हैं। एम्ब्रॉयडरी वाला सूट, झालर वाला नेकलेस और दुपट्टा काफी जम रहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited