फैशन के चक्कर में इतनी बार ट्रोल हुईं हैं अंकिता लोखंडे.. गाउन वाली ड्रेस में तो खुद ही हो गई थी इतनी Uncomfortable
अंकिता लोखंडे का स्टाइल अक्सर ही सोशल मीडिया पर तहलका मचाता रहता है। टीवी से फिल्मों में धासू एंट्री मारने वाली अंकिता देसी ट्रे़डिशनल लुक्स के साथ साथ बोल्ड लुक्स भी शेयर करती हैं। हालांकि अपने लुक्स की वजह से ही कई बार अंकिता को ट्रोल भी किया जा चुका है। देखें अंकिता के वो लुक्स जिन्हें ट्रोल किया गया है, अंकिता लोखंडे फोटोज, अंकिता लोखंडे रिवीलिंग ड्रेसेज।
अंकिता का फैशन
अपने गजब फैशन से अंकिता लोखंडे अक्सर ही फैंस के होश उड़ा देती हैं। गाउन तो छोटी मिनी ड्रेसेज में कई बार अंकिता स्पॉट हुई हैं। हालांकि कई बार अंकिता को उनके लुक्स के लिए ट्रोल भी किया गया है। ब्लैक वाली पतली डोरी की हॉल्टर नेक जंपसूट के लिए तो बहुत ट्रोलिंग सहनी पड़ी थी।
स्लिट ड्रेस का उड़ा मज़ाक
ब्राउन ड़ीप वी नेक की रीविलिंग थाई हाई स्लिट वाले गाउन में वैसे तो अंकिता काफी स्टाइलिश लग रही थी। हालांकि उनका स्लिट थोड़ा uncomfortable लुक दे रहा था, जो काफी ट्रांसपेरेंट भी था।
फोम शीट वाला टॉप
सीक्वेन वाली पैंट्स के साथ अंकिता ने जब ये बहुत ही अतरंगी लुक वाला फोम की शीट का टॉप पहना था। तो ये लुक भी फैंस को खासा पसंद नहीं आया था।
ग्लिटरी गाउन
अंकिता का ये हॉल्टर स्कूप नेक वाला बहुत ही हाई स्लिट वाला नीले सीक्वेन्स का गाउन भी बहुत ट्रोल हुआ था। वायरल वीडियोज में वे इसे पहन काफी असहज लग रही थीं। और ऐसा सेम गाउन करीना ने भी पहना था।
मैटलिक ड्रेस
ट्यूब लुक वाला ये मैटलिक गाउन भी अंकिता ने कॉपी किया था। इससे पहले ये गाउन उर्फी तो तमन्ना ने पहना था। अंकिता का हेयरस्टाइल और नेक पीस भी थोड़ा अजीब था।
आंख में कजरा बालों में गजरा लगाए दीपिका पादुकोण ने ली शाही एंट्री तो धड़का फैंस का दिल, गोद में 1 महीने की दुआ को ढूंढते रह गए लोग
भारत के सबसे छोटे हिल स्टेशन की करें सैर, भूल जाओगे शिमला-मनाली, नहीं जाओगे तो पछताओगे
एक महीने में इतने लाख कमाते थे IIT बाबा, जानें JEE एग्जाम में कितनी आई थी रैंक
भूलकर भी ये चीज न खाएं थायराइड के मरीज, कंडीशन को बनाते हैं बद से बदतर
दिमाग का दही जम गया मगर कोई इस पहेली को हल नहीं कर पाया, क्या आपमें है दम?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited