ईशा अंबानी के कपड़े चुराकर फैशन क्वीन बनीं अनुष्का सेन? पहन डाला बिल्कुल सेम गाउन, Photo देख नहीं ढूंढ पाएंगे अंतर
न्यू यॉर्क पहुंची यंग इंटरनेट सेंसेशन अनुष्का सेन ने इवेंट के लिए हूबहू ईशा अंबानी का वायरल मल्टीकलर बनारसी गाउन कॉपी कर डाला। देखें अनुष्का सेन की लेटेस्ट फोटो तो ईशा अंबानी का गाउन लुक, जिसे देख आप अंतर नहीं बता पाएंगे।
अनुष्का ने चुराया ईशा का स्टाइल
यंग इंटरनेशनल सेंसेशन बनीं अनुष्का सेन ने न्यू यॉर्क पहुंचते ही अंबानी प्रिंसेस ईशा का वायरल बनारसी गाउन वाला लुक कॉपी कर डाला है। गाउन के डिजाइन से लेकर फैब्रिक प्रिंट तक एक जैसी ही है।
होली पर पहना था
ईशा अंबानी ने ये सुपर स्टाइलिश बनारसी मल्टीकलर गाउन पिछली होली पर Bvlgari की रोमन होली पार्टी पर पहना था। जिसकी पूरे सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई थी।
देसी प्रिंसेस
बनारसी ब्रोकेड के मल्टीकलर प्लीट्स वाले ट्यूब कॉर्सेट गाउन में ईशा वाकई किसी देसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं। उनका फ्लोर लेंथ का गाउन उनके लुक पर खूब सूट कर रहा था।
अनुष्का का गाउन
न्यू यॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर पर पफॉर्म करने के लिए अनुष्का ने भी बिल्कुल ईशा जैसा ही गाउन पहन डाला। जिसकी बनावट से लेकर फैब्रिक प्रिंट तक एकदम सेम ही थी।
इतना सा अंतर
अनुष्का और ईशा के गाउन में बस लेंथ का एक रंग का अंतर था। अनुष्का का गाउन फ्रॉक जैसा लुक दे रहा था। हालांकि उसके अलावा फ्रंट बैक का लुक तक एकदम सेम था। बिंदी और गले में चेन पहन अनुष्का ने अपना लुक कम्पलीट किया था।
ऐसा देश जिसकी नहीं है कोई राजधानी, जानें नाम
Jan 18, 2025
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
मामू सैफ अली खान से मिलने पहुंची नन्ही सी इनाया, मम्मी सोहा की उंगली पकड़कर अस्पताल के अंदर दौडी
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited