अंदर से ऐसा दिखता है वामिका-अकाय का अलिबाग वाला घर, पापा विराट ने खरीदा था इतने करोड़ का महल, बेडरूम-पूल से ही टपकती है रईसी

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा वाकई बहुत ही ज्यादा लग्जरी जिंदगी जीते हैं। दोनों बच्चों के साथ मुंबई, लंदन में गजब लाइफस्टाइल जीने वाले कोहली परिवार का अलिबाग में भी करोड़ों का फार्महाउस है। देखें अंदर से विराट कोहली का घर कैसा दिखता है, अलिबाग में प्रॉपर्टी, वामिका कोहली, अकाय कोहली फोटो।

01 / 07
Share

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का घर

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 2022 में अलिबाग में बहुत ही लग्जरी फार्म हाउस खरीदा था। इस करोड़ों के घर की हाउस वॉर्मिंग पार्टी की इन दिनों खास तैयारियां चल रही हैं। घर के अंदर की वीडियोज काफी वायरल हो रही हैं, बेशक ही कोहली परिवार का ये घर किसी महल से कम नहीं है।

02 / 07
Share

इतने करोड़ का घर

विराट-अनुष्का का ये घर खास 19 करोड़ रुपये के आस पास में खरीदा गया था। आज इस 10,000 वर्ग फुट के बंगले की कीमत करीब 32 करोड़ है। ये घर सुख-सुविधाओं से भरा हुआ है।

03 / 07
Share

अंदर से दिखता है ऐसा

कोहली का फार्महाउस काफी ओपन हरियाली वाली जगह में बना हुआ है। दो मंजिला घर के अंदर भी कई सारे पेड़-पौधों की सजावट है। घर के बीचों बीच बहुत ही शानदार सा पूल भी है।

04 / 07
Share

हरियाली से भरा शानदार घर

बेशक ही ये घर वीकेंड के लिए परफेक्ट गेटअवे है। जो पूरा हरियाली और कम्फर्ट वाली थीम पर बना हुआ है।

05 / 07
Share

वाइट रखी थीम

घर पूरा का पूरा वाइट रंग के बेस थीम पर बना हुआ है। जिसमें बहुत बड़ी बड़ी स्लाइडिंग खिड़कियां बनी हुई हैं। ऊंची सीलिंग वाले घर का डाइनिंग और लिविंग रूम जुड़ा हुआ है। वुडन 6 सीटर डाइनिंग टेबल तो कैंडल डेकोरेशन गजब है।

06 / 07
Share

ऊपर जाने का रास्ता

इस खुले खुले घर में हर जगह से प्रॉपर सीधी सनलाइट आ रही है। वहीं लिविंग रूम के साइड से ऊपर जाने का रास्ता है। घर में वाकई शानदार कनेक्टिविटी है।

07 / 07
Share

बेडरूम है ऐसा

विराट अनुष्का का बेडरूम भी काफी एस्थेटिक और लग्जरी कोजी है। सिंपल मॉड्यूलर लुक के बेड के साथ बड़ी बड़ी खिड़कियां रूम के लुक में चार चांद लगा रही हैं।