होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

इतने हजार के कपड़े पहन पति का मैच देखने पहुंची थी अनुष्का शर्मा, बैग पर खर्च किए लाखों, पूरे लुक की कीमत जान चौक जाएंगे

वर्ल्ड चैम्पियंस ट्रोफी 2025 के लिए अपने क्रिकेटर पति को सपोर्ट करने पहुंची अनुष्का शर्मा का डेनिम लुक काफी चर्चा में है। हालांकि अनुष्का का लुक बेसिक, कूल और केजुअल ही था, लेकिन इन सिंपल दिखने वाली चीजों की कीमत जान आपके होश उड़ जाएंगे। देखें अनुष्का के इस पूरे लुक पर कितने पैसे खर्च हुए हैं।

डेनिम में गजब लगीं अनुष्का डेनिम में गजब लगीं अनुष्का
01 / 05
Share

डेनिम में गजब लगीं अनुष्का

चैम्पियंस ट्रोफी के लिए विराट को सपोर्ट करने दुबई पहुंची अनुष्का का डेनिम लुक गजब ही था। कूल, कैजुअल और क्लासी डेनिम शर्ट और शॉर्ट्स में अनुष्का सिंपल और सुंदर लगीं। हालांकि ये सिंपल लुक काफी ज्यादा महंगा था। यहां देखें अनुष्का के इस पूरे लुक की कीमत कितनी थी।

बीडेड शर्ट की कीमत बीडेड शर्ट की कीमत
02 / 05
Share

बीडेड शर्ट की कीमत

अनुष्का की मेज बीडेड डेनिम शर्ट की कीमत करीब 28,356 रुपये की थी।

03 / 05
Share

शॉर्ट्स भी थी इतनी महंगी

मेज बीडेड डेनिम शॉर्ट्स की कीमत भी करीब 26,439 रुपये की थी। अनुष्का की शर्ट और शॉर्ट्स मेज पेरिस ब्रैंड की थी।

04 / 05
Share

ब्रेसलेट की कीमत

अनुष्का ने हाथों में खास कार्टियर का 1,15,00,000 रुपये का शानदार ब्रेसलेट पहना था। न केवल ये बल्कि उसी के साथ लव 10 डायमंड का वाइट गोल्ड ब्रेसलेट भी पहना था, जिसकी कीमत 15,25,678 रुपये थी।

05 / 05
Share

बैग-जूते पर लुटाए कुल इतने पैसे

प्राडा का री-नायलॉन बकेट बैग करीब 1,75,705 रुपये का था। वहीं अलवर शूज की कीमत 12,800 थी। कुल मिलाकर अनुष्का के इस कैजुअल लुक की कीमत मिलाकर 1,32,68,978 थी।