अप्रैल में वाइफ को घुमाने के लिए ये जगह हैं कुछ खास, नजारे देख बार-बार आने का करेंगे प्लान

अगर आप अप्रैल के महीने में अपनी पत्नी को कहीं घुमाने का सोच रहे हैं, तो आज हम आपको देश की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जो बेहद सुंदर और बढ़िया है। यहां आने का बाद आप हर साल यहां जरूर आया करेंगे।

01 / 06
Share

अमृतसर

पंजाब की फेमस जगह अमृतसर आप अप्रैल के महीने में जा सकते हैं। यहां आप घूमने के कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। वीकेंड में यहां काफी भीड़ देखने को मिलेगी।

02 / 06
Share

श्रीनगर

अप्रैल में आप कश्मीर की फेमस जगह श्रीनगर घूमने के लिए जा सकते हैं। श्रीनगर का मौसम आपका दिल जीत लेगा। यहां आपको घूमने के कई ऑप्शन मिलेंगे।

03 / 06
Share

आगरा

यूपी के फेवरेट टूरिस्ट स्पॉट आगरा आप अप्रैल के महीने में जा सकते हैं। यहां आप आगरा समेत कई जगह देख सकते हैं। वीकेंड में आपको काफी भीड़ देखने को मिलेगी।

04 / 06
Share

​नैनीताल

अप्रैल में आप उत्तराखंड के फेमस हिल स्टेशन नैनीताल जा सकते हैं। यहां का मौसम आपका दिल जीत लेगा। यहां आप अपने परिवार और दोस्तों संग आ सकते हैं।

05 / 06
Share

​जयपुर

राजस्थान की राजधानी जयपुर अप्रैल के महीने में घूमने के बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। जयपुर और उसके आसपास आपको घूमने के कई सारे ऑप्शंस मिलेंगे।

06 / 06
Share

मनाली

हिमाचल प्रदेश के फेमस हिल स्टेशन मनाली भी अप्रैल के महीने में घूमने की बेस्ट जगहों में से एक है। यहां का मौसम आपका दिल जीत लेगा।