सिंगर की पत्नी के आगे पानी कम चाय लगीं आलिया-दीपिका, एकदम नए डिजाइन का लहंगा ब्लाउज पहन बनीं दुल्हन, देखें Photos
सिंगर अरमान मलिक ने हाल ही में गर्लफ्रेंड आश्ना श्रॉफ संग शादी की है। अरमान की दुल्हन बनीं आश्ना ने शादी के लिए बहुत ही खूबसूरत सा लहंगा पहना था। नारंगी रंग का ये नए डिजाइन वाला लहंगा तो ब्लाउज दोनों का ही लुक एकदम शानदार है। न्यू ब्राइड्स यहां देखें लेटेस्ट ब्राइडल लहंगा ब्लाउज डिजाइन, ब्लाउज बैक डिजाइन फोटो।
अरमान की दुल्हन बनीं आश्ना
सिंगर अरमान मलिक की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। अरमान की दुल्हन बनीं आश्ना श्रॉफ का दुल्हनिया अवतार देख हर कोई बलैया ले रहा है। आश्ना ने शादी के लिए बहुत ही नए रंग और यूनिक डिजाइन वाला लहंगा ब्लाउज पहना था।
बेहद खूबसूरत ब्राइडल लुक
आश्ना ने अपनी ड्रीम वेडिंग के लिए खास मनीष मल्होत्रा के ईवारा ब्राइडल कलेक्शन का ब्लश ऑरेंज रंग का लहंगा पहना था। हैवी ज़री, डायमंड, पर्ल वर्क के लहंगे चोली में आश्ना वाकई बेहद प्यारी लग रही थीं।
परफेक्ट ब्राइडल लुक
आश्ना के लहंगे के कलर काफी नया और यूनिक लुक दे रहा था। हैवी वर्क के लहंगे के साथ उन्होने ओपन वन शोल्डर दुपट्टा टन इन किया था। डीप यू नेक ब्लाउज के साथ उनकी ज्वेलरी और स्टाइलिंग भी परफेक्ट लुक दे रही थी।
फेरीटेल मोमेंट
बेहद ही खूबसूरत और ट्रेडिशनल लुक के लहंगे के साथ आश्ना ने ब्लश ऑरेंज रंग की ब्राइडल वेल ट्रेल भी कैरी की थी। बेशक डबल दुपट्टा ड्रेप के साथ ये ट्रेल फेरीटेल वाइब्स दे रही है।
ब्लाउज ने लूटी महफिल
हालांकि आश्ना के लहंगे से ज्यादा ब्लाउज की डिजाइन ने लाइमलाइट लूट ली है। गोल गले के ब्लाउज का बैक झालर पर्ल से बना हुआ था। ऐसा नए डिजाइन का ब्राइडल ब्लाउज किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस ने नहीं पहना है। एमरल्ड ज्वेलरी, गजरा बन के साथ ये डिजाइन शानदार लग रही है।
किया कस्टमाइज
आश्ना के लहंगे पर जरी पर्ल के साथ ट्रेडिशनल केरी बूटी का भी डिजाइन था। जिसपर कस्टमाइज करके अरमान आश्ना लिखा हुआ था।
महंगी स्पोर्ट्स बाइक लगती है 2025 Pulsar RS200, आपके बजट में कीमत
Stars Spotted Today: चेहरे पर मुस्कान लिए तलाक की खबरों के बीच स्पॉट हुईं धनश्री, हिना खान के एक्सप्रेशन ने जीता दिला
ऋतिक रोशन की Ex पत्नी Sussanne Khan से लाख गुना बोल्ड हैं सबा आजाद, किलर स्टाइल देख ठंडी में भी छूट जाएंगे लोगों के पसीने
चैंपिंयस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं चोटिल जसप्रीत बुमराह? ये है BCCI का प्लान
ना सबा ना सुजैन इवेंट में अकेले पहुंचे Hrithik Roshan, कैप लगा Krrish एक्टर ने छुपाया गंजापन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited