सिंगर की पत्नी के आगे पानी कम चाय लगीं आलिया-दीपिका, एकदम नए डिजाइन का लहंगा ब्लाउज पहन बनीं दुल्हन, देखें Photos

सिंगर अरमान मलिक ने हाल ही में गर्लफ्रेंड आश्ना श्रॉफ संग शादी की है। अरमान की दुल्हन बनीं आश्ना ने शादी के लिए बहुत ही खूबसूरत सा लहंगा पहना था। नारंगी रंग का ये नए डिजाइन वाला लहंगा तो ब्लाउज दोनों का ही लुक एकदम शानदार है। न्यू ब्राइड्स यहां देखें लेटेस्ट ब्राइडल लहंगा ब्लाउज डिजाइन, ब्लाउज बैक डिजाइन फोटो।

01 / 06
Share

अरमान की दुल्हन बनीं आश्ना

सिंगर अरमान मलिक की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। अरमान की दुल्हन बनीं आश्ना श्रॉफ का दुल्हनिया अवतार देख हर कोई बलैया ले रहा है। आश्ना ने शादी के लिए बहुत ही नए रंग और यूनिक डिजाइन वाला लहंगा ब्लाउज पहना था।

02 / 06
Share

बेहद खूबसूरत ब्राइडल लुक

आश्ना ने अपनी ड्रीम वेडिंग के लिए खास मनीष मल्होत्रा के ईवारा ब्राइडल कलेक्शन का ब्लश ऑरेंज रंग का लहंगा पहना था। हैवी ज़री, डायमंड, पर्ल वर्क के लहंगे चोली में आश्ना वाकई बेहद प्यारी लग रही थीं।

03 / 06
Share

परफेक्ट ब्राइडल लुक

आश्ना के लहंगे के कलर काफी नया और यूनिक लुक दे रहा था। हैवी वर्क के लहंगे के साथ उन्होने ओपन वन शोल्डर दुपट्टा टन इन किया था। डीप यू नेक ब्लाउज के साथ उनकी ज्वेलरी और स्टाइलिंग भी परफेक्ट लुक दे रही थी।

04 / 06
Share

फेरीटेल मोमेंट

बेहद ही खूबसूरत और ट्रेडिशनल लुक के लहंगे के साथ आश्ना ने ब्लश ऑरेंज रंग की ब्राइडल वेल ट्रेल भी कैरी की थी। बेशक डबल दुपट्टा ड्रेप के साथ ये ट्रेल फेरीटेल वाइब्स दे रही है।

05 / 06
Share

ब्लाउज ने लूटी महफिल

हालांकि आश्ना के लहंगे से ज्यादा ब्लाउज की डिजाइन ने लाइमलाइट लूट ली है। गोल गले के ब्लाउज का बैक झालर पर्ल से बना हुआ था। ऐसा नए डिजाइन का ब्राइडल ब्लाउज किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस ने नहीं पहना है। एमरल्ड ज्वेलरी, गजरा बन के साथ ये डिजाइन शानदार लग रही है।

06 / 06
Share

किया कस्टमाइज

आश्ना के लहंगे पर जरी पर्ल के साथ ट्रेडिशनल केरी बूटी का भी डिजाइन था। जिसपर कस्टमाइज करके अरमान आश्ना लिखा हुआ था।