ये है बिहार का एटम बम, मुंह में जाते ही करता है स्वाद का विस्फोट, इसे बनाना बच्चों का खेल

Atom Bomb Sweet of Bihar: कुछ मिठाइयों का स्वाद हमें याद रह जाता है तो कुछ मिठाइयों का नाम ही ऐसा होता है कि आप चाहकर उसे भूल नहीं पाते। ऐसी ही एक मिठाई है जिसका नाम काफी हटकर है। इस मिठाई का नाम है एटम बम। यह मिठाई बिहार में बनती है।

01 / 05
Share

बिहार का एटम बम

Bihar Famous Sweets: बिहार खान-पान में विविधता के लिए जाना जाता है। वहां के लिट्टी चोखा से लेकर चंपारन मटन तक का स्वाद पूरे देश की जुबान पर चढ़ा हुआ है। बिहार में एक से एख स्वादिष्ट मिठाइयां भी खूब बनती है। ऐसी ही एक मिठाई है जो खूब पसंद की जाती है। इस मिठाई का नाम है एटम बम। बिहार में दो जगह का एटम बम काफी मशहूर है। सारण और लखीसराय।

02 / 05
Share

70 सालों से बन रहा एटम बम

बिहार के सारण में पिछले 70 सालों से एटम बम मिठाई बन रही है। इसका स्वाद ऐसा है कि खाने वाला लंबे समय तक नहीं भूल पाता है।

03 / 05
Share

दूर दूर तक है स्वाद का जलवा

सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों तक भी इस मिठाई की चर्चा है। दरअसल जब भी बिहार से कोई विदेश जाता है तो यह मिठाई भी ले जाता है।

04 / 05
Share

मिठाई की खासियत

इस मिठाई की सबसे खास बात ये है कि इसे बनाने में बहुत ज्यादा तामझाम की जरूरत नहीं होती है। यह सिर्फ शुद्ध छेने और खोये से ही बन जाती है।

05 / 05
Share

कितनी है कीमत

मिठाई की दूसरी खासियत ये है कि यह करीब 10 दिनों तक खाने लायक रहती है। बात कीमत की करें तो यह मिठाई 300 रुपये किलो के हिसाब से बिकती है।