होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

हुस्न की मल्लिका हैं अवनीत कौर, देसी कपड़ों में अदाएं देख दस बार हार बैठेंगे दिल, ये रहे इंटरनेट सेंसेशन के 7 बेस्ट लुक्स

खूबसूरती और फैशन के मामले में इंटरनेट सेंसेशन अवनीत कौर का कोई मुकाबला नहीं है। अवनीत के देसी सूट-साड़ी तो लहंगे वाले लुक्स अक्सर वायरल होते रहते हैं। यहां देखें अवनीत के 7 सबसे बेस्ट लुक्स।

देसी गर्ल अवनीत कौर देसी गर्ल अवनीत कौर
01 / 06
Share

देसी गर्ल अवनीत कौर

देसी लिबास में वाकई अवनीत कौर की खूबसूरती अपने चरम पर होती है। अवनीत के पास साड़ी, लहंगे से लेकर सूट तक का बहुत ही बेहतरीन कलेक्शन है। ये सिल्वर वर्क का लहंगा चोली तो मल्टीकलर अनारकली वाला लुक खूब सुर्खियों में रहा है। बेशक ही गर्ल्स अवनीत के ये बेस्ट लुक्स रिक्रिएट करें।

लाल साड़ी देख लट्टू हर कोई लाल साड़ी देख लट्टू हर कोई
02 / 06
Share

लाल साड़ी देख लट्टू हर कोई

डीप स्कूप नेक का हैवी जरदोजी वर्क ब्लाउज तो लाल रंग की साड़ी में अवनीत बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ऐसी साड़ी गर्ल्स कंट्रास्ट ज्वेलरी के साथ स्टाइल करेंगी तो कमाल लुक आएगा।

03 / 06
Share

ऑम्ब्रे साड़ी में अदाएं

पीली और सफेद ऑम्ब्रे इफेक्ट की साड़ी में अवनीत बेहद कमाल लग रही थीं। हॉल्टर डीप वी नेक की थ्रेड एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज का डिजाइन भी काफी ट्रेंडी है।

04 / 06
Share

बनारसी लहंगे में बलखाता हुस्न

बैंगनी रंग के बनारसी लहंगे पर गोल्डन छापा वर्क और स्वीटहार्ट नेक की चोली का लुक बहुत ही गजब ढा रहा है। अवनीत पर ये रंग काफी सूट करता है, टिशू सिल्क के दुपट्टे के साथ लुक में चार चांद लग गए हैं।

05 / 06
Share

सीक्वेन्स में सुंदरी

अवनीत कौर का ये देसी और हॉट लुक का कॉम्बिनेशन किसी का भी दिल जीत सकता है। थाई हाई स्लिट सीक्वेन का स्कर्ट और उसके साथ डीप वी नेक ब्लाउज और साड़ी स्टाइल में दुपट्टा काफी शानदार लग रहा है। गर्ल्स इसे कॉकटेल पार्टी में ट्राई करें।

06 / 06
Share

मिरर लहंगे में मल्लिका

नीले रंग का स्वीटहार्ट नेक पर मिरर वर्क के डिजाइन वाला लहंगा ब्लाउज काफी ट्रेडिशनल और परफेक्ट लुक दे रहा है। इस लहंगे के साथ वाला दुपट्टा भी नये लुक का है।