साड़ी पहन इन बॉलीवुड हसीनाओं ने लगाई थी OnScreen हुस्न की आग, देखें आइकॉनिक साड़ी मोमेंट्स

b town actresses who rocked saree looks on screen see iconic and filmy bollywood saree moments

सुश्मिता सेन
01 / 09

सुश्मिता सेन

शाहरुख खान के अपोजिट कल्ट फिल्म 'मैं हूं ना' में एवरग्रीन ब्यूटी सुश्मिता सेन के साड़ी लुक्स खूब फेमस हुए थे। सुश्मिता ने कॉटन की लाल साड़ी के साथ हैवी सीक्वेंस वर्क वाला कट स्लीव्स ब्लाउज पहना है। साड़ी में सुश्मिता के लटके झटके खूब जच रहे हैं।

दीपिका पादुकोण
02 / 09

दीपिका पादुकोण

फिल्म ओम शांति ओम के एक गाने में दीपिका ने ये खास धोती स्टाइल की नारंगी देसी साड़ी पहनी थी। सफेद मोतियों की ज्वेलरी के साथ दीपिका का ये डांसर लुक खूब जच रहा है।

रवीना टंडन
03 / 09

रवीना टंडन

बॉलीवुड के क्लासी 'टिप टिप बरसा पानी' गाने में रवीना ने वाइब्रेंट पीले रंग की साटन साड़ी पहनी थी। रवीना ने साड़ी को ओपन पल्ला स्टाइल में मैचिंग रफल स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ पहना है।

एश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित
04 / 09

एश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित

देवदास फिल्म के 'डोला रे डोला' गाने में दोनों एश्वर्या और माधुरी ने मैचिंग बंगाली स्टाइल की हैवी वर्क वाली लाल सफेद साड़ियां पहनी थी।

प्रियंका चोपड़ा
05 / 09

प्रियंका चोपड़ा

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की ये साड़ी बहुत ही स्टाइलिश लुक वाली है। प्रियंका ने इसे 'दोस्ताना' फिल्म में ग्लॉस और सीक्वेंस वाले बिकिनी ब्लाउज के साथ आइवरी शेड की बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी थी।

श्रीदेवी
06 / 09

श्रीदेवी

मिस्टर इंडिया फिल्म के क्लासिक गाने 'काटे नहीं कटते' में श्रीदेवी ने आसामानी नीले रंग की शिफॉन की साड़ी पहनी थी। जिसके बाद से ही शिफॉन की साड़ी का चलन तेज़ हुआ था।

माधुरी दीक्षित
07 / 09

माधुरी दीक्षित

फिल्म हम आपके हैं कौन में माधुरी दीक्षित ने ये खास बैंगनी रंग साटन साड़ी पहनी थी। सीधा पल्ला स्टाइल की साड़ी के साथ माधुरी ने डिजाइनर डोरी बैक विद हैवी वर्क वाला 3/4 स्लीव्स का ब्लाउज पेयर अप किया था।

आलिया भट्ट
08 / 09

आलिया भट्ट

गंगुबाई काठियावाडी फिल्म में आलिया भट्ट के सफेद साड़ी वाले लुक्स काफी अट्रैक्टिव हैं।

दीपिका पादुकोण
09 / 09

दीपिका पादुकोण

फिल्म ये जवानी है दीवानी के बदतमीज़ दिल गाने में दीपिका ने एलिगेंट और स्टाइलिश लुक वाली रॉयल ब्लू ब्लैक साड़ी पहनी थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited