​2025 में जन्में बेबी बॉय के लिए बेस्ट हैं ये नाम, देखें हिंदू क्यूट मॉडर्न Baby Boy Names​

साल 2025 में जन्में क्यूट से बेबी बॉय के लिए एकदम शानदार सा नाम रखना तो बनता ही है। ऐसे में जनरेशन बीटा में पैदा हुए बेबी बॉय के लिए ये मॉडर्न, यूनिक और ट्रेंडी नाम एकदम ही बेस्ट हो सकते हैं। यहां देखें हिंदू बेबी बॉय के लिए नाम, Baby Names

01 / 06
Share

अद्वैत

बेबी बॉय के लिए नया प्यारा सा नाम तलाश रहे हैं, तो अद्वैत बेहद प्यारा नाम है। अद्वैत का अर्थ यूनिक होता है, जिसके जैसा कोई और नहीं है उसे भी अद्वैत कहते हैं।

02 / 06
Share

अयान

अयान नाम काफी ट्रेंड में है, भगवान द्वारा दिए गए तोहफे को अयान कहते हैं।

03 / 06
Share

क्रिशिव

श्री कृष्ण और भगवान शिव के नाम का मेल क्रिशिव नाम भी बहुत ही ज्यादा प्यारा हैष और बेबी बॉय के लिए आपको इसे चुनना ही चाहिए।

04 / 06
Share

विवान

विवान भी भगवान श्री कृष्ण का ही एक नाम है। विवान का अर्थ जीवन की खुशी से होता है। जरूर ही बेटे के लिए ये नाम चुनना बहुत अच्छा हो सकता है।

05 / 06
Share

ईशान

ईशान भी भगवान शिव का नाम है, ये 2025 में जन्में बेबी बॉय के लिए काफी लकी हो सकता है।

06 / 06
Share

माणिक

माणिक का अर्थ हीरा, रत्न होता है, क्यूट बेबी बॉय के लिए ये वाला नाम भी बहुत ही ज्यादा प्यारा सा है। म अक्षर से माणिक, माहिर, मीहिर, मिराज नाम रख सकते हैं।