Baby Names for twin girls: बेहद क्यूट है ट्विंस लड़कियों के ये नाम

ट्विंस बच्चों को लोग अक्सर मिलता जुलता नाम देना चाहते हैं। पेरेंट्स अपने बच्चों का ऐसा नाम रखना चाहते हैं जिसका अच्छा मतलब निकलता हो। नाम बच्चों को व्यक्तिगत तौर पर डिफाइन करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने ट्विंस के नाम की तालाश कर रहे हैं तो रखें ये क्यूट नेम्स।

अमीषा-अनन्या
01 / 05

अमीषा-अनन्या

दोनों नाम का अर्थ सुंदर होता है।

अधीरा-अवा
02 / 05

अधीरा-अवा

अधीरा नाम का अर्थ चांद होता है जबकि अवा का अर्थ पुकारना होता है।

अबोली-कुसुम
03 / 05

अबोली-कुसुम

अबोली का मतलब फूल होता है। वहीं कुसुम का मतलब खिलना होता है।

अर्पिता-आकांक्षा
04 / 05

अर्पिता-आकांक्षा

अर्पिता नाम का मतलब समर्पित होता है जबकि आकांक्षा का अर्थ इच्छा होता है।

केतकी-जूही
05 / 05

केतकी-जूही

केतकी नाम का अर्थ एक फूल होता है जबकि जूही का मतलब चमेली होता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited