Kanha Makeup for Kids (बच्‍चों के लिए कृष्‍ण मेकअप): छोटे से बाल गोपाल को जन्माष्टमी पर ऐसे बनाएं साक्षात कन्हैया.. राधा रानी के लिए बेस्ट रहेगा ऐसा मेकअप​

जन्माष्टमी के त्योहार पर अगर आप भी अपने छोटे छोटे बच्चों को कन्हैया या राधा बनाकर फोटोशूट करना चाहते हैं। तो जन्माष्टमी स्पेशल ये बाल गोपाल मेकअप टिप्स बेस्ट रहेंगी, वहीं नन्ही राधा रानी के लिए लेटेस्ट लहंगा डिजाइन तो आई मेकअप हेयरस्टाइल भी कुछ कम नहीं रहेंगी। देखें कृष्णा राधा रानी मेकअप, बच्चों को कान्हा राधा कैसे बनाएं।

01 / 05
Share

बच्चों के लिए कान्हा तो राधा रानी मेकअप लुक

जन्माष्टमी पर बच्चों को स्पेशल फोटोशूट के लिए तैयार करना है, तो ये वाले बेबी कान्हा तो राधा रानी के लुक्स और टिप्स एकदम ही बेस्ट हैं। आप बेबी को पीली धोती के साथ अपनी सिंपल ज्वेलरी और तिलक लगाकर बाल गोपाल रूप दे सकते हैं। वहीं फूलों की ज्वेलरी के साथ राधा जी प्यारी लगेंगी।

02 / 05
Share

ऐसे करें तैयार

बेटे को आप जन्माष्टमी पर पीली धोती और कुर्ता पहना सकते हैं, कुर्ता नहीं भी हो तो चलेगा, कमर पर आप कोई दुपट्टा बांध दें और ज्वेलरी में लंबा छोटा हार, सिर पर साफा मोर पंख तो मिनिमल मेकअप सही लगेगा। राधा जी के लिए गुलाबी या पीले रंग का लहंगा चोली, फूलों की ज्वेलरी बढ़िया रहेगी।

03 / 05
Share

ये लुक करें कॉपी

आप बेबी को कान्हा बनाने के लिए इन सारे लुक्स को ही कॉपी कर सकते हैं। सिर पर मोर पंख, मुकुट तो मस्तक पर चंदन या कुमकुम का तिलक खूब सजेगा। आप आंखों के आस पास भी सफेद रंग से छोटे छोटे फूल बेल बनाकर बेबी को तैयार कर सकते हैं।

04 / 05
Share

राधा रानी के लिए लुक्स

नन्ही सी राधा रानी के लिए आंखों के ऊपर का बिंदी फूल वाला मेकअप खूब सुंदर लुक देता है। फूलों की माला के साथ साथ मांग टीका और लहंगा चोली आपकी नन्ही राधा के रूप में चार चांद लगा देगा। वहीं आप राधा रानी को मोर पंख भी दे सकते हैं।

05 / 05
Share

ये भी कर सकते हैं ट्राई

बच्चों के साथ साथ बड़े भी जन्माष्टमी पर ऐसे लुक्स ट्राई कर सकते हैं। बहुत छोटे बच्चों के चेहरे पर नीला रंग लगाना थोड़ा हानिकारक हो सकता है। ऐसे में आप थोड़े बड़े बच्चे तो काली कमली वाले जैसा नीला लुक दे सकते हैं। तो राधा रानी के लिए स्पेशल आई मेकअप तो आलता मेहंदी ट्राई कर सकते हैं।