बार्बी डॉल बन Manushi Chillar ने हवा में उड़ाई छोटी सी फ्रॉक, देखें देसी दीवा का कान्स लुक
फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में देसी ब्यूटी मानुषी छिल्लर, अपने हुस्न का जलवा बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। डे 1 पर प्रिसेंस लुक फ्लॉन्ट कर अब मानुषी ने छोटी बार्बी ड्रेस में शानदार एंट्री मारी देखें।
मानुषी का बार्बी लुक
फ्रांस में हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए पहुंची मानुषी छिल्लर, अपने क्यूट लुक्स से फैंस को पागल कर रही हैं। हाल ही में कान्स डे 3 की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें मानुषी क्यूट फ्रॉक फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
नेट की ड्रेस
मानुषी ने इवेंट के लिए शानदार मिनी ब्लू नेट की ड्रेस पहनी थी। बार्बी लुक वाली मानुषी की इस ड्रेस पर फूलों का बहुत ही एलिगेंट वर्क हुआ है।
रफल मिनी फ्रॉक
स्वीटहार्ट स्टाइल की ये डीप वी नेक वाली मिनी ड्रेस मानुषी पर खूब खिल रही है। लंबे रफल ट्रेल वाली ड्रेस को मानुषी ने गोल्डन बैलीज और एक्सेसरी के साथ कातिल अंदाज में स्टाइल किया है।
कान्स में दिखाया गाउंस का जलवा
कान्स के दूसरे दिन के लिए भी मानूषी ने डिजाइनर काला गाउन पहना था। स्ट्रैपलेस गाउन में भी मानुषी किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं।
रेड कार्पेट डेब्यू
मानुषी ने कान्स के पहले दिन पर अपना शानदार रेड कार्पेट डेब्यू किया था, गुड़िया जैसे सफेद रफल के ट्यूब गाउन के साथ मानुषी ने कंट्रास्ट ज्वेलरी और हील्स स्टाइल की थी।
ऑर्गेंजा का जादू
कान्स के लिए मानूषी ने खास गाउन स्ट्रैपलेस गाउन्स का चुनाव किया है। उनके इस ऑर्गेंजा वाले एलिगेंट गाउन का लुक भी बाकी गाउंस की तरह की बवाल लग रहा है।
घूम लो देश के ये 8 शहर, मिल जाएगा आपको असली भारत
Jan 21, 2025
पति सैफ को घर ले जाने अस्पताल पहुंची करीना कपूर, पांच दिन बाद जिगर के टुकड़े का स्वागत करेगा परिवार
अंबानी का एंटीलिया भी फीका, घूम आओ 20000 करोड़ वाला घर, सिर्फ 150 रुपए होगा खर्च
सैफ की सूरत देख लट्टू हो गईं थीं करीना कपूर, पहली मुलाकात में इस चीज पर था फोकस, आज भी कायम हैं पटौदियों का हनीमून फेज
UPSC के लिए छोड़ी सऊदी में प्रोफेसर की जॉब, बच्चों को संभालते हुए बुशरा ऐसे बनीं IPS
ट्रंप प्रशासन के दमदार 5 चेहरे, दुनिया पर दिखेगी जिनकी धमक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited