बार्बी डॉल बन Manushi Chillar ने हवा में उड़ाई छोटी सी फ्रॉक, देखें देसी दीवा का कान्स लुक

फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में देसी ब्यूटी मानुषी छिल्लर, अपने हुस्न का जलवा बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। डे 1 पर प्रिसेंस लुक फ्लॉन्ट कर अब मानुषी ने छोटी बार्बी ड्रेस में शानदार एंट्री मारी देखें।

01 / 06
Share

मानुषी का बार्बी लुक

फ्रांस में हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए पहुंची मानुषी छिल्लर, अपने क्यूट लुक्स से फैंस को पागल कर रही हैं। हाल ही में कान्स डे 3 की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें मानुषी क्यूट फ्रॉक फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

02 / 06
Share

नेट की ड्रेस

मानुषी ने इवेंट के लिए शानदार मिनी ब्लू नेट की ड्रेस पहनी थी। बार्बी लुक वाली मानुषी की इस ड्रेस पर फूलों का बहुत ही एलिगेंट वर्क हुआ है।

03 / 06
Share

रफल मिनी फ्रॉक

स्वीटहार्ट स्टाइल की ये डीप वी नेक वाली मिनी ड्रेस मानुषी पर खूब खिल रही है। लंबे रफल ट्रेल वाली ड्रेस को मानुषी ने गोल्डन बैलीज और एक्सेसरी के साथ कातिल अंदाज में स्टाइल किया है।

04 / 06
Share

कान्स में दिखाया गाउंस का जलवा

कान्स के दूसरे दिन के लिए भी मानूषी ने डिजाइनर काला गाउन पहना था। स्ट्रैपलेस गाउन में भी मानुषी किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं।

05 / 06
Share

रेड कार्पेट डेब्यू

मानुषी ने कान्स के पहले दिन पर अपना शानदार रेड कार्पेट डेब्यू किया था, गुड़िया जैसे सफेद रफल के ट्यूब गाउन के साथ मानुषी ने कंट्रास्ट ज्वेलरी और हील्स स्टाइल की थी।

06 / 06
Share

ऑर्गेंजा का जादू

कान्स के लिए मानूषी ने खास गाउन स्ट्रैपलेस गाउन्स का चुनाव किया है। उनके इस ऑर्गेंजा वाले एलिगेंट गाउन का लुक भी बाकी गाउंस की तरह की बवाल लग रहा है।