अंदर से ऐसा दिखता है दुनिया का सबसे बड़ा घर, भारत की सबसे हसीन महारानी शान से करती हैं राज, एंटीलिया तो ब्रिटेन के महल से भी ज्यादा है नायाब

दुनिया के सबसे महंगे तो आलिशान घरों की लिस्ट में गुजरात के बरोड़ा का राजमहल भी शामिल है। जिसकी बनावट, कीमत तो साइज देख अच्छे अच्छे दंग रह जाते हैं। इस महल में भारत की सबसे खूबसूरत महारानी अपने परिवार के साथ रहती हैं। देखें दुनिया का सबसे बड़ा घर अंदर से कैसा दिखता है।

दुनिया का सबसे बड़ा घर
01 / 08

दुनिया का सबसे बड़ा घर

भारत की सबसे खूबसूरत महारानी के रूप में मशहूर HH राधिका राजे गायकवाड दुनिया के सबसे बड़े घर में रहती हैं। बता दें कि बड़ौदा गुजरात का ये राजमहल दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट रेसिडेंशियल घर माना गया है। जिसकी बनावट तो कीमत अंबानियों के घर तो क्या ब्रिटेन के राजमहल से भी ज्यादा नायाब है।

कौन सा महल है ये
02 / 08

कौन सा महल है ये

बड़ौदा के शाही परिवार की पुश्तैनी धरोहर तो देश की शान के रूप में मशहूर ये राजमहल लक्ष्मी विलास पैलेस के नाम से जाना जाता है। शानदार आर्किटेक्चर तो खूबसूरती वाले इस महल की कीमत एंटीलिया से 10 गुना ज्यादा बताई जाती है।

इतने एकड़ में फैला
03 / 08

इतने एकड़ में फैला

HH समरजीत सिंह गायकवाड और उनकी पत्नी राधिका राजे अपनी बेटियों के साथ इस महल में रहते हैं। ये घर करीब 700 एकड़ में फैला हुआ है, जिसकी कीमत 25000 करोड़ के आस पास बताई जाती है।

इतने हैं कमरे
04 / 08

इतने हैं कमरे

इस घर में 170 के आस पास कमरे हैं। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार इस घर के आस पास गार्डन, मिनी जू, टॉय ट्रेन तो गोल्फ कोर्स भी है। इस घर को खास Indo-Saracenic Revival आर्किटेक्चर स्टाइल से बनाया गया है।

बेहद है खूबसूरत
05 / 08

बेहद है खूबसूरत

घर के अंदर का रॉयल विंटेज डेकोर तो दीवारों की डिजाइन बेहद खूबसूरत और मनमोहक है। आज भी इस पैलेस में पुरानी धरोहर को जिंदा रखा गया है।

विंटेज व्हील्स
06 / 08

विंटेज व्हील्स

पैलेस में विंटेज गाड़ियों के लिए भी अलग से खूब सारी जगह है, खुला मैदान, खूबसूरत महल और रॉयल गाड़ियां अपनी एक अलग ही पहचान रखती हैं।

गजब की सजावट
07 / 08

गजब की सजावट

हर के कोने कोने में शाही सजावट की गई है। कालीन, मूर्तियां, खानदानी झूमर तो तस्वीरें देख हर कोई देखता ही रह जाता है।

शस्त्र भी सजाए
08 / 08

शस्त्र भी सजाए

घर में म्यूजियम भी है, जहां पर सालों पुराने अस्त्र-शस्त्र रखे गए हैं। सफेद मार्बल और पत्थरों से बना ये राजमहल आप बाहर से भी देखेंगे तो दीवाने हो जाएगे। बहुत ही बड़े से गार्डन के बीच बने इस महल की बात ही कुछ निराली है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited