होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

अंदर से ऐसा दिखता है दुनिया का सबसे बड़ा घर, भारत की सबसे हसीन महारानी शान से करती हैं राज, एंटीलिया तो ब्रिटेन के महल से भी ज्यादा है नायाब

दुनिया के सबसे महंगे तो आलिशान घरों की लिस्ट में गुजरात के बरोड़ा का राजमहल भी शामिल है। जिसकी बनावट, कीमत तो साइज देख अच्छे अच्छे दंग रह जाते हैं। इस महल में भारत की सबसे खूबसूरत महारानी अपने परिवार के साथ रहती हैं। देखें दुनिया का सबसे बड़ा घर अंदर से कैसा दिखता है।

दुनिया का सबसे बड़ा घर दुनिया का सबसे बड़ा घर
01 / 08
Share

दुनिया का सबसे बड़ा घर

भारत की सबसे खूबसूरत महारानी के रूप में मशहूर HH राधिका राजे गायकवाड दुनिया के सबसे बड़े घर में रहती हैं। बता दें कि बड़ौदा गुजरात का ये राजमहल दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट रेसिडेंशियल घर माना गया है। जिसकी बनावट तो कीमत अंबानियों के घर तो क्या ब्रिटेन के राजमहल से भी ज्यादा नायाब है।

कौन सा महल है ये कौन सा महल है ये
02 / 08
Share

कौन सा महल है ये

बड़ौदा के शाही परिवार की पुश्तैनी धरोहर तो देश की शान के रूप में मशहूर ये राजमहल लक्ष्मी विलास पैलेस के नाम से जाना जाता है। शानदार आर्किटेक्चर तो खूबसूरती वाले इस महल की कीमत एंटीलिया से 10 गुना ज्यादा बताई जाती है।

03 / 08
Share

इतने एकड़ में फैला

HH समरजीत सिंह गायकवाड और उनकी पत्नी राधिका राजे अपनी बेटियों के साथ इस महल में रहते हैं। ये घर करीब 700 एकड़ में फैला हुआ है, जिसकी कीमत 25000 करोड़ के आस पास बताई जाती है।

04 / 08
Share

इतने हैं कमरे

इस घर में 170 के आस पास कमरे हैं। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार इस घर के आस पास गार्डन, मिनी जू, टॉय ट्रेन तो गोल्फ कोर्स भी है। इस घर को खास Indo-Saracenic Revival आर्किटेक्चर स्टाइल से बनाया गया है।

05 / 08
Share

बेहद है खूबसूरत

घर के अंदर का रॉयल विंटेज डेकोर तो दीवारों की डिजाइन बेहद खूबसूरत और मनमोहक है। आज भी इस पैलेस में पुरानी धरोहर को जिंदा रखा गया है।

06 / 08
Share

विंटेज व्हील्स

पैलेस में विंटेज गाड़ियों के लिए भी अलग से खूब सारी जगह है, खुला मैदान, खूबसूरत महल और रॉयल गाड़ियां अपनी एक अलग ही पहचान रखती हैं।

07 / 08
Share

गजब की सजावट

हर के कोने कोने में शाही सजावट की गई है। कालीन, मूर्तियां, खानदानी झूमर तो तस्वीरें देख हर कोई देखता ही रह जाता है।

08 / 08
Share

शस्त्र भी सजाए

घर में म्यूजियम भी है, जहां पर सालों पुराने अस्त्र-शस्त्र रखे गए हैं। सफेद मार्बल और पत्थरों से बना ये राजमहल आप बाहर से भी देखेंगे तो दीवाने हो जाएगे। बहुत ही बड़े से गार्डन के बीच बने इस महल की बात ही कुछ निराली है।