Basant Panchami Top 5 Mehndi Designs: बसंत पंचमी पर हाथों में रचाएं सरस्वती मां के नाम की मेहंदी, देखें मेंहदी के टॉप 5 खूबसूरत और ट्रेंडी डिजाइन्स Photo

बसंत पंचमी का त्योहार विद्या, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। इस खास दिन पर महिलाएं हाथों में मेहंदी जरूर रचाती हैं। अगर आप भी सबसे सुंदर मेहंदी के डिजाइन्स ढूंढ रही हैं तो यहां से मदद ले सकती हैं। यहां मेहंदी के सिंपल, स्टाइलिश, ईजी और खूबसूरत डिजाइन्स मौजूद हैं।

बसंत पंचमी की मेहंदी डिजाइन
01 / 07

बसंत पंचमी की मेहंदी डिजाइन

साल 2025 में 2 फरवरी को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है। ये खास दिन मां सरस्वती को समर्पित है। इस दिन पीले कपड़े पहनकर माता की पूजा की जाती है तो साथ ही महिलाएं सजती-संवरती भी हैं। बसंत पंचमी पर मेहंदी का भी खूब महत्व है। इस दिन मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है। तो अगर आपने अभी तक अपनी मेहंदी का डिजाइन नहीं फाइनल किया है तो यहां देखिए बसंत पंचमी की मेहंदी के खूबसूरत और आसान डिजाइन्स।

सरस्वती मां की फोटो वाली मेहंदी
02 / 07

सरस्वती मां की फोटो वाली मेहंदी

सरस्वती पूजा के दिन सरस्वती मां की फोटो वाली मेहंदी हाथों पर रचाई जा सकती है। माना कि इस डिजाइन को बनाने के लिए आपको समय देना होगा लेकिन एक बार जो ये हाथों पर रच गई तो हर कोई आपकी तारीफ करने वाला है। इस तरह के डिजाइन बसंत पंचमी के लिए बेस्ट हैं।

हैप्पी बसंत पंचमी की मेहंदी
03 / 07

हैप्पी बसंत पंचमी की मेहंदी

अगर आपको अपने बच्चे के हाथों पर मेहंदी रचानी है तो ये सिंपल डिजाइन उनके लिए परफेक्ट है। इसमें आपको बस सरस्वती मां के वाद्य यंत्र को बनाना है और उसके अंदर हैप्पी बसंत पंचमी लिखना है। आप चाहें तो इसे चारों ओर से घेरकर फूल या मोरपंख भी बना सकते हैं। और साथ ही उंगलियों पर भी डिजाइन बना सकते हैं।

कमल के फूल में माता
04 / 07

कमल के फूल में माता

कमल के फूल में माता सरस्वती की तस्वीर बनाकर आप अपनी मेहंदी की शोभा बढ़ा सकती हैं। इस तरह के डिजाइन्स फ्रंट हैंड पर खूबसूरत लगते हैं। इस डिजाइन के साथ उंगलियों को भरा भरा रखें।

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन
05 / 07

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन

अगर आपको बसंत पंचमी पर उल्टे हाथ की महेंदी लगानी है तो आपको इस बैक हैंड मेहंदी डिजाइन को जरूर देखना चाहिए। ये जाल डिजाइन है जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है।

मयुर और माता की मेहंदी डिजाइन
06 / 07

मयुर और माता की मेहंदी डिजाइन

मोर पर बैठी मां सरस्वती की फोटो वाली मेहंदी प्यारी लगती है। ये बस सिंपल तरीके से बनाकर भी आप अपने त्योहार के मजा को दोगुना कर सकती हैं। इस डिजाइन के साथ आपको उंगली भरने की भी जरूरत नहीं है।

फ्लोरल डिजाइन मेहंदी
07 / 07

फ्लोरल डिजाइन मेहंदी

फ्लोरल डिजाइन मेहंदी भी त्योहार के दिन अच्छी लगती है। इसे फ्रंट ही नहीं, बैक हैंड पर भी लगाया जा सकता है। इस तरह के डिजाइन बनने में 10 मिनट से ज्यादा का समय नहीं लेते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited