गर्मियों में चमकने लगेगा चेहरा, लगाएं बेसन के ये Face Packs

besan face pack for summer skincare

गर्मियों में चमकने लगेगा चेहरा लगाएं बेसन के ये Face Packs
01 / 10

गर्मियों में चमकने लगेगा चेहरा, लगाएं बेसन के ये Face Packs

गर्मियों का मौसम शुरु होने ही वाला है, और गर्मी में त्वचा से संबंधित दिक्कतें बढ़ सकती हैं। समर स्किनकेयर के लिए बेसन के ये फेस पैक्स बेस्ट हो सकते हैं।

स्किन की देखभाल
02 / 10

स्किन की देखभाल

गर्मियों के मौसम में त्वचा बहुत चिपचिपी और डार्क हो जाती है। इसलिए बढ़ते तापमान के साथ स्किन की देख रेख बढ़ाना भी अच्छा हो सकता है।

बेसन है बढ़िया
03 / 10

बेसन है बढ़िया

हर तरह के स्किन टाइप के लिए बेसन बहुत बेहतरीन माना जा सकता है। बेसन को चेहरे पर लगाने से अपने आप त्वचा पर नेचुरल निखार आता है।

डेड सेल्स का सफाया
04 / 10

डेड सेल्स का सफाया

बेसन को आप स्क्रब की तरह चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मौजूद पोषक तत्व स्किन पर से गंदगी, डेड स्किन सेल्स, एक्ने, पिगमेंटेशन, डल और ड्राईनेस ठीक कर सकते हैं।

बेसन फेस पैक
05 / 10

बेसन फेस पैक

गर्मियों में हाइड्रेटेड, गोरी और ग्लोइंग स्किन के लिए बेसन के फेस पैक्स बढ़िया हो सकते हैं।

बेसन और एलो वेरा
06 / 10

बेसन और एलो वेरा

फ्रेश और ग्लोइंग स्किन के लिए बेसन और एलो वेरा मिलाकर शानदार फेस पैक बनाया जा सकता है। इससे सनबर्न, टैनिंग, कालापन दूर होगा।

बेसन और हल्दी
07 / 10

बेसन और हल्दी

एक्ने की दिक्कत दूर करने के लिए आप बेसन में हल्दी मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे त्वचा साफ होगी और एक्ने/इंफेक्शन की छुट्टी होगी।

बेसन और मुल्तानी मिट्टी
08 / 10

बेसन और मुल्तानी मिट्टी

ऑयली स्किन के लिए बेसन और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक जरूर लगाएं। इससे चेहरे की सारी गंदगी निकल जाएगी, तथा ब्लड सर्कूलेशन ठीक होगा।

बेसन और टमाटर
09 / 10

बेसन और टमाटर

झुर्रियां और कालापन ठीक करने के लिए बेसन में टमाटर का रस मिलाकर बढ़िया फेस पैक बनाएं।

बेसन और केला
10 / 10

बेसन और केला

ड्राई स्किन की शिकायत है तो, बेसन में केला किस कर अच्छा सा पेस्ट बनाकर लगाएं। इससे त्वचा एकदम मक्खन की तरह मुलायम हो जाएगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited