करोड़ों लोगों को बदली किस्मत, आपको भी अमीर बना सकती हैं ये 5 किताबें, पैसों की होगी बरसात

Books That Made You Rich: आपने अकसर लोगों को कहते सुना होगा कि किताबें किसी भी इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किताबें आपको अमीर भी बना सकती हैं। जी हां, कई किताबें ऐसी हैं जिसे पढ़कर आप अमीर बन सकते हैं। दरअसल इन किताबों में ऐसा ज्ञान है जो आपकी जिंदगी में पैसों की बरसात कर सकती है।

01 / 06
Share

अमीर बनने के लिए पढ़ें ये 5 किताबें

Best Books To Become Rich: विश्व के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शुमार वॉरेन बफेट अकसर सलाह देते हैं कि इंसान को खुद में निवेश करना चाहिए। बकौल बफेट इंसान खिद की सबसे बड़ी पूंजी होता है। इस पूंजी को बढ़ाने के लिए आपको वो सब करना चाहिए जो आप कर सकते हैं। जीवन में पैसे कमाना भी सफलता का पैमाना माना जाता है। वैसे तो किताबें किसी को अमीर नहीं बनातीं, लेकिन ये जरूर है कि किताबों से मिले ज्ञान से कोई भी अपार दौलत कमा सकता है। आइए डालते हैं ऐसी ही 5 किताबों के नाम जो आपको अमीर बना सकती है:

02 / 06
Share

1. रिच डैड, पुअर डैड (Rich Dad Poor Dad)

इस बेस्टसेलर बुक को लिखा है रॉबर्ट कियोसाकी ने। यह किताब आपके अंदर अमीर बनना का जज्बा पैदा करती है। यह किताब हमें सिखाती है कि अमीर बनने के लिए किसी भी परिस्थिति का सामना डटकर करना चाहिए।

03 / 06
Share

2. आई विल टीच यू टू बी रिच (I will teach you to be rich)

रमित सेठी की लिखी इस किताब में आपको अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के कई टिप्स मिल जाएंगे। किताब में दुनियाभर के अमीर लोगों के इन्वेस्टमेंट के तरीके बताए गए हैं जो आपको अपनी स्ट्रैटजी बनाने में मदद करते हैं।

04 / 06
Share

3. द लिटिल बुक ऑफ कॉमन सेंस इन्वेस्टिंग (The Little Book Of Common Sense Investing)

मशहूर राइटर जॉन सी बोगल ने अपनी इस किताब में काफी शानदार तरीके से बताया है कि निवेश के लिए सही रणनीति क्या होनी चाहिए। यह किताब आपको लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट से पैसे कमाने की राह भी दिखाती है।

05 / 06
Share

4. द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर (The Intelligent Investor)

बेंजामिन ग्राहम की लिखी यह किताब किसी की भी दुनिया बदलने का दम रखती है। इस किताब में इनव्सेटमेंट के कई प्लान और आइडिया दिए गए हैं, जिसे अपनाकर आप करोड़पति बन सकते हैं।

06 / 06
Share

5. द टोटल मनी मेकओवर: अ प्रूवन प्लान फॉर फाइनेंशियल फिटनेस (The Total Money Makeover)

फाइनेंशियल गुरु डेव रामसे ने अपनी इस किताब में कई तरह के आर्थिक समस्याओं से निकलने की राह दिखाई है। अगर आप कर्ज से उबरने की सोच रहे हैं तब भी यह किताब आपके बहुत काम आएगी।