ईद के जोड़े के साथ गर्ल्स ऐसे संवारे अपने बाल, देखें लहंगे-सूट के लिए लेटेस्ट Hairstyles

best hairstyles for eid girls see latest hairstyles to make with lehenga suit and ethnic wear

01 / 07
Share

खुले बाल और मांग टीका

खुले बाल हर तरह की ड्रेस पर खिलते हैं, आप हल्के कर्ल्स या स्ट्रेट बालों को इस तरह स्टाइल कर सकती हैं। मांग टीका, हेयर ज्वेलरी या कोई और हेयर एक्सेसरी भी इस्तेमाल की जा सकती है।

02 / 07
Share

लूज चोटी

एथनिक लुक के लिए ईद पर जन्नत जुबैर जैसी लूज मैसी चोटी बहुत जचेगी। मिडिल पार्टिशन के साथ आप एसी चोटी स्ट्रेट बालों में भी बना सकती हैं।

03 / 07
Share

ब्रेड वाला बन

एथनिक वियर के साथ बन बनाना बेस्ट हो सकता है, आप सिंपल बन के बजाय फ्रेंच ब्रेड वाली स्टाइल का ऐसा बन भी बना सकती हैं।

04 / 07
Share

पोनी टेल

वेस्टर्न के साथ साथ इंडियन कपड़ो पर भी पोनीटेल काफी अच्छी लगती है। आप पार्टिशन के साथ भी क्यूट पोनीटेल बना सकती हैं, वहीं कर्ली बाल वाली गर्ल्स भी इसे जरूर ही ट्राई कर सकती हैं।

05 / 07
Share

रिबन वाली पोनीटेल

हिना खान जैसी ये स्टाइलिश हेयरस्टाइल भी काफी क्लासी लुक दे रही है, गर्ल्स इसे अपनी ड्रेस से मैच करती रिबन को ऐसे लपेटकर चोटी बना सकती हैं।

06 / 07
Share

फ्रेंच ब्रेड

खुले बालों के साथ ऐसी फ्रेंच ब्रेड्स बहुत ही ज्यादा स्टनिंग लगती है। आप फ्रेंच ब्रेड के बजाय बालों को बढ़िया तरीके से गोल गोल ट्विस्ट भी कर सकती है अच्छा लुक आएगा।

07 / 07
Share

सिंपल ब्रेड

देसी लुक के लिए आप सूट या लहंगे के साथ ऐसी मिडिल पार्टिशन वाली ब्रेड बना सकती हैं। हल्के ट्विस्ट और मांग टीके क बिना भी अगर आप चोटी बनाएंगी, तो लुक बहुत ही एलिगेंट लगेगा।