ईद के जोड़े के साथ गर्ल्स ऐसे संवारे अपने बाल, देखें लहंगे-सूट के लिए लेटेस्ट Hairstyles
best hairstyles for eid girls see latest hairstyles to make with lehenga suit and ethnic wear
खुले बाल और मांग टीका
खुले बाल हर तरह की ड्रेस पर खिलते हैं, आप हल्के कर्ल्स या स्ट्रेट बालों को इस तरह स्टाइल कर सकती हैं। मांग टीका, हेयर ज्वेलरी या कोई और हेयर एक्सेसरी भी इस्तेमाल की जा सकती है।
लूज चोटी
एथनिक लुक के लिए ईद पर जन्नत जुबैर जैसी लूज मैसी चोटी बहुत जचेगी। मिडिल पार्टिशन के साथ आप एसी चोटी स्ट्रेट बालों में भी बना सकती हैं।
ब्रेड वाला बन
एथनिक वियर के साथ बन बनाना बेस्ट हो सकता है, आप सिंपल बन के बजाय फ्रेंच ब्रेड वाली स्टाइल का ऐसा बन भी बना सकती हैं।
पोनी टेल
वेस्टर्न के साथ साथ इंडियन कपड़ो पर भी पोनीटेल काफी अच्छी लगती है। आप पार्टिशन के साथ भी क्यूट पोनीटेल बना सकती हैं, वहीं कर्ली बाल वाली गर्ल्स भी इसे जरूर ही ट्राई कर सकती हैं।
रिबन वाली पोनीटेल
हिना खान जैसी ये स्टाइलिश हेयरस्टाइल भी काफी क्लासी लुक दे रही है, गर्ल्स इसे अपनी ड्रेस से मैच करती रिबन को ऐसे लपेटकर चोटी बना सकती हैं।
फ्रेंच ब्रेड
खुले बालों के साथ ऐसी फ्रेंच ब्रेड्स बहुत ही ज्यादा स्टनिंग लगती है। आप फ्रेंच ब्रेड के बजाय बालों को बढ़िया तरीके से गोल गोल ट्विस्ट भी कर सकती है अच्छा लुक आएगा।
सिंपल ब्रेड
देसी लुक के लिए आप सूट या लहंगे के साथ ऐसी मिडिल पार्टिशन वाली ब्रेड बना सकती हैं। हल्के ट्विस्ट और मांग टीके क बिना भी अगर आप चोटी बनाएंगी, तो लुक बहुत ही एलिगेंट लगेगा।
82 साल के जितेंद्र फिटनेस में देते हैं जवानों को भी मात, 25 साल से नहीं खाई ये सफेद चीज , दिखते हैं 40 जैसे यंग
चांदी की कढ़ाई वाली साड़ी में दुलहन बनी थीं इंदिरा गांधी, जेल में बंद पिता नेहरू ने खुद काती थी खादी
अब्बा की खिदमत में हाजिर हुआ बड़ा बेटा इब्राहिम अली खान, सुबह-शाम पिता के घाव देख भर आती हैं आंखे
कप्तान ऋषभ पंत सहित लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच विनर
GHKKPM 7 Maha Twist: बदले की आग में बेटे की जान से हाथ धोएगी आशका, धक्के मारकर घर से निकाली जाएगी सवि
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited