जुलाई में जरूर घूमें देश की ये जगह, मानसून में मिलेंगे स्वर्ग जैसे शानदार नजारे; फैमिली संग आएगा जमकर मजा
अगर आप जुलाई में घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आप देश की इन पांच जगहों पर घूमने का प्लान कर सकते हैं। ये पांचों जगहों काफी सुंदर हैं और यहां जमकर टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं।
जुलाई में घूमने की जगह
जुलाई का महीना आने में अभी करीब आधा महीना बचा हुआ है। जुलाई के महीने में अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आज हम आपको देश में घूमने की कुछ खास जगहों के बारे में बताएंगे। ये सभी जगह अलग-अलग राज्यों में हैं और काफी सुंदर हैं।
ऊटी
नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा ऊटी जुलाई में घूमने के लिए बेस्ट जगह है। ऊटी को पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है। जुलाई में यहां का मौसम काफी सुहावना रहता है।
उदयपुर
जुलाई के महीने में आप घूमने के लिए उदयपुर भी जा सकते हैं। मानसून के दौरान यहां हरियाली बढ़ जाती है। उदयपुर में आपको घूमने के एक से बढ़कर ऑप्शन मिलेंगे।
दार्जिलिंग
जुलाई में घूमने के लिए दार्जिलिंग बेस्ट जगहों में से एक है। समुद्र तल से 2134 मीटर की ऊंचाई पर स्थित दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल का एक बेहद सुंदर हिल स्टेशन है।
मसूरी
उत्तराखंड का हिल स्टेशन मसूरी जुलाई में घूमने के लिए एक शानदार जगह है। मसूरी की प्राकृतिक सुंदरता, पहाड़ और मौसम लोगों के मन मोह लेते हैं।
कश्मीर
भारत का स्वर्ग कहे जाने वाला कश्मीर एक खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट है। न्यूली मैरिड कपल्स के लिए ये एक बेस्ट डेस्टिनेशन है। यहां आने पर श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग समेत कई सुंदर-सुंदर जगह घूम सकते हैं।
गोद में बच्चा लेकर पढ़ती थीं रायपुर की श्वेता दीवान, ऐसे बनीं छत्तीसगढ़ सिविल जज परीक्षा की टॉपर
दुनिया भर में छिपी 5 कम रेटिंग वाले अनूठी लोकेशन, नहीं जाओगे तो पड़ सकता है पछताना
वेट लॉस के लिए साल 2024 में बेहद पॉपुलर रहे ये 5 डाइट प्लान, आलिया से लेकर सारा तक सभी ने किया फॉलो
IQ Test: अकल के घोड़े दौड़ाकर 100 की भीड़ में 180 ढूंढ़ निकालें, दम है तो खोजकर दिखाएं
मर्सिडीज ने मायबाक एस-क्लास को वापस बुलाया, बस इतने धन्नासेठों के पास
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited