लप्पू-झप्पू नहीं खूब क्लासी हैं ये लेटेस्ट को-ऑर्ड सेट, आलिया-जान्हवी का कलेक्शन देख सब फिदा

इन दिनों सिंपल सलवार कुर्ती से ज्यादा लेटेस्ट डिजाइन के को-ऑर्ड सेट पहनने का ज़माना है। ऑफिस वाली लेडीज से लेकर शादी ब्याह तक में लेटेस्ट डिजाइन के प्रिंट वाले को-ऑर्ड्स कुर्ता सेट्स का ही ट्रेंड है। फैशन फॉलो करना है, तो आपके लिए भी सेलेब्स का ये लेटेस्ट को-ऑर्ड कलेक्शन बेस्ट है।

01 / 05
Share

स्टाइलिश को-ऑर्ड सेट

दीपिका और सोनाक्षी का ये स्टाइलिश लुक वाला टाई एंड डाई पैटर्न का को-ऑर्ड सेट बहुत कमाल का लग रहा है। ऑफिस वाली गर्ल्स के लिए ये बैगी लुक वाला ड्रेस एकदम परफेक्ट कूल और कम्फर्टेबल चॉइस हो सकती है।

02 / 05
Share

लखनवी को-ऑर्ड सेट

लखनवी थ्रेड एम्ब्रॉयडरी वाला ये जैकेट पैटर्न को-ऑर्ड सेट बहुत ही ट्रेडिशनल लुक दे रहा है। शरारा पैटर्न पैंट्स के साथ ड्रेस का लुक और खिलकर आ रहा है।

03 / 05
Share

काफ्तान को-ऑर्ड सेट

काफ्तान वाले को-ऑर्ड सेट्स का लुक भी बहुत ज्यादा प्यारा लगता है। गर्मियों के हिसाब से ऐसे कूल, सिंपल और बहुत ही ज्यादा कम्फर्टेबल फील वाले कुर्ता सेट्स गर्ल्स तो फैट लेडीज भी जरूर ट्राई करें।

04 / 05
Share

साटन को-ऑर्ड सेट

गुलाबी साटन पर गोल्डन बारीक एम्ब्रॉयडरी वाला ये बोट नेक कुर्ता और बैगी पैंट्स बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है। आलिया जैसी ड्रेस आप हर ओकेजन पर पहन सकती हैं।

05 / 05
Share

प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट

प्रिंटेड पैटर्न के को-ऑर्ड सेट्स भी बहुत ही ज्यादा कूल और स्टाइलिश लुक देते हैं। अंबानी बहू श्लोका मेहता के ऐसे को ऑर्ड सेट्स काफी ट्रेंड में रहे हैं। प्रेगनेंसी में भी ऐसे को-ऑर्ड सेट बढ़िया लुक देते हैं।