गर्लफ्रेंड का जीतना है दिल तो गिफ्ट करें ये 5 रोमांटिक बुक्स, पूरी दुनिया भूल सिमट जाएंगी बाहों में

Best Romantic Books to gift: अगर आप अपने किसी खास को कोई तोहफा देना चाहते हैं तो आप कई तरह की उधेड़बुन में रहते हैं कि आखिर क्या दिया जाए। अगर वही खास अपनी पत्नी या प्रेमिका हो तो मन की उलझन और बढ़ जाती है। हालांकि आपकी ये उलझन हम सुलझा रहे हैं। आप अपनी पार्टनर को कुछ रोमांटिक किताबें गिफ्ट कर सकते हैं।

जेन आयर Jane Eyre by Charlotte Bronte
01 / 06

जेन आयर (Jane Eyre by Charlotte Bronte)

यह किताब जेन आयर नाम की एक अनाथ लड़की के बारे में है जो चाहे कितनी भी विपरीत परिस्थितियां क्यों न आएं, दृढ़ संकल्पित रहना चुनती है। इस किताब में साहस औऱ रोमांस का गजब का कॉकटेल है।

द टाइम ट्रैवलर्स वाइफ The Time Travellers Wife by Audrey Niffenegger
02 / 06

द टाइम ट्रैवलर्स वाइफ (The Time Traveller's Wife by Audrey Niffenegger)

यह कहानी एक पति पत्नी के अथाह प्रेम को बयां करती है। यह बुक आपको बताएगी कि कैसे प्रेम के डोर में बंधा वह कपल अपनी अप्रत्याशित परिस्थितियों के बावजूद भी एक साथ रहने का प्रबंधन करते हैं।

द फॉल्ट इन अवर स्टार्स The Fault In Our Stars by John Green
03 / 06

द फॉल्ट इन अवर स्टार्स (The Fault In Our Stars by John Green)

अगर आप अपनी प्रेमिका का दिल जीतना चाहते हैं तो उसे ये बुक गिफ्ट कर सकते हैं। इस किताब में वह सबकुछ है जो किसी का भी दिल जीत सकता है।

 प्राइड एंड प्रेज्युडिस Pride and Prejudice by Jane Austen
04 / 06

प्राइड एंड प्रेज्युडिस (Pride and Prejudice by Jane Austen)

अपने पार्टनर को रोमांटिक बुक गिफ्ट करने के लिए जेन ऑस्टिन का यह नॉवेल बेस्ट है। इसपर फिल्में भी बन चुकी हैं।

एलेनोर एंड पार्क Eleanor and Park by Rainbow Powell
05 / 06

एलेनोर एंड पार्क (Eleanor and Park by Rainbow Powell)

यह किताब किशोर अवस्था के प्रेम और उसकी कठिनाइयों पर आधारित है। इसमें एलेनोर और पार्क नाम के दो प्रेमी युगल की कहानी है जो बेहद अलग-अलग पृष्ठभूमि से हैं और जो संगीत और कॉमिक पुस्तकों के प्रति अपने प्यार के कारण बंधे हैं।

बेस्ट रोमांटिक नॉवेल्स
06 / 06

बेस्ट रोमांटिक नॉवेल्स

Best Romantic Novels: किताबों की दुनिया काफी रोमांचक है। किताबें ऐसी चीज हैं जो आपका साथ कभी नहीं छोड़तीं। वह हमेशा आपको बीते हुए कल से बेहतर इंसान बनाती हैं। किताबें ने सिर्फ आपका बल्कि आपसे जुड़े लोगों का भी जीवन संवार सकती हैं। किताबों को आप उपहार के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं। अगर आपकी पत्नी या प्रेमिका पढ़ने का शौक रखती हैं तो आप उन्हें अंग्रेजी में ये 5 रोमांटिक किताबें गिफ्ट कर सकते हैं। और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited