गर्मियों में पहने Raveena-Kajol जैसी एलिगेंट साड़ीज, देखें लेटेस्ट समर साड़ी ब्लाउज डिजाइन

best saree to wear in summers girls see latest celebs inspired summer saree blouse collection

रवीना टंडन
01 / 07

रवीना टंडन

बॉलीवुड ब्यूटी रवीना टंडन की ये नारंगी रंग की कॉटन पैटर्न की साड़ी समर्स के लिए बेस्ट रहेगी। हैवी लुक के लिए आप भी इसे वर्क वाले कंट्रास्ट के ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।

शिल्पा शेट्टी
02 / 07

शिल्पा शेट्टी

स्टाइलिश लुक के लिए शिल्पा शेट्टी की ये बेल्ट जेबरा प्रिंट वाली साड़ी बेहतरीन रहेगी। गर्मियों में कम्फर्टेबल लुक के लिए साटन की ये मुलायम साड़ी खूब जचेगी।

माधुरी दीक्षित
03 / 07

माधुरी दीक्षित

टिशू सिल्क पैटर्न की ये साड़ी भी गर्मियों में अच्छी चॉइस हो सकती है, माधुरी जैसे आप इसे समर के हिसाब से कट स्लीव्स के ब्लाउज के साथ पेयर अप कर सकती हैं। कोई डिजाइनर बैक वाला कंट्रास्ट का ब्लाउज भी अच्छा लगेगा।

शेफाली शाह
04 / 07

शेफाली शाह

वाइब्रेंट पीले रंग की ये कॉटन साड़ी गर्मियों में खूब खिलेगी। इस साड़ी में आपको गर्मी भी नहीं लेगगी साथ ही आप काफी क्लासी भी लगेंगी। आप भी शेफाली शाह की तरह इसे सिंपल सफेद ब्लाउज पर पहन सकती हैं।

नीना गुप्ता
05 / 07

नीना गुप्ता

एलिगेंट और क्लासी लुक के लिए नीना गुप्ता की ये तोता ग्रीन रंग की साड़ी खूब जमेगी। इस सिंपल साड़ी के साथ आप कोई कंट्रास्ट का डिजाइनर ब्लाउज और ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पहन सकती हैं।

काजोल
06 / 07

काजोल

स्टनिंग रॉयल लुक के लिए काजोल की ये ऑर्गेंजा पैटर्न की साड़ी बेस्ट हो सकती है। समर्स में आप इसे किसी साटन के ग्लॉस वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

करिश्मा कपूर
07 / 07

करिश्मा कपूर

काली नेट की ये साड़ी गर्मियों में शादी पार्टी में देसी लुक के लिए बेस्ट हो सकती है। गर्ल्स इसे कट स्लीव्स ब्लाउज के साथ लूज फॉलिंग पल्ला स्टाइल में ड्रेप करेंगी, तो लुक और खिल कर आएगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited