सूट-साड़ी संग खूब जमती है ऐसी वाली हेयरस्टाइल, गर्मी तो शादी पार्टी में करें ट्राई

देसी सूट-साड़ी संग ट्राई करने के लिए ये वाली सिंपल और सुंदर लुक वाली हेयरस्टाइल एकदम बढ़िया रहेंगी। देखें लेटेस्ट फ्रेंच ब्रेड तो बन वाली हेयरस्टाइल्स फॉर गर्ल्स सूट-साड़ी।

01 / 05
Share

बबल पोनीटेल

बबल लुक वाली ये पोनीटेल भी खूब सुंदर लगती है, आप इसे वेस्टर्न ड्रेस तो क्या सूट-साड़ी के साथ भी स्टाइलिश लुक में फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

02 / 05
Share

ओपन हेयर हेयरस्टाइल

साड़ी या सूट के साथ साइड पार्टिशन वाले खुले बालों को ऐसे पिन अप करने वाली हेयरस्टाइल हमेशा ही क्लासी लगती है।

03 / 05
Share

स्लीक बन

हर देसी आउटफिट के साथ सिंपल सा स्लीक बन बढ़िया लगता है। अगर आपका बैड हेयर डे चल रहा है, तो फिर तो आपको ये हेयरस्टाइल ट्राई करना ही चाहिए।

04 / 05
Share

साइड पार्टिशन बन

साइड पार्टिनश वाला ये स्लीक बन भी खूब स्टाइलिश है, आप इसे फूल तो गजरे के साथ स्टाइल करें।

05 / 05
Share

फ्रेंच ब्रेड

सिंपल एलिगेंट लुक वाली ये खुले बाल और फ्रेंच ब्रेड का हेयरस्टाइल बेहद प्यारा लुक दे रहा है।