हिमाचल की ये जगह बीवी को घुमाने के लिए सबसे स्पेशल, जून में बनाएं घूमने का प्लान

हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए बेहद शानदार जगह है। पत्नी संग घूमने के लिए भी ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां आपको सबसे ज्यादा हिल स्टेशंस देखने को मिलेंगे।

01 / 06
Share

​वाइफ संग घूमने के लिए हिमाचल है खास

अगर आप अपनी बीवी के साथ किसी बढ़िया जगह घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो हिमाचल आपके लिए बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। यहां कई सारी ऐसी टूरिस्ट डेस्टिनेशंस हैं, जहां आपको घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए। आज हम आपको ऐसी ही 5 सुंदर जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां जाने का आप प्लान कर सकते हैं।

02 / 06
Share

​कुफरी

कुफरी हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशंस में से एक है। यहां के शानदार नजारे देखने के बाद आप इस जगह के फैन हो जाएंगे और बार-बार यहां घूमने के लिए आया करेंगे।

03 / 06
Share

​मनाली

पत्नी संग घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश का फेमस हिल स्टेशन मनाली बेस्ट ऑप्शन में से एक है। आप यहां पत्नी के बर्थडे, एनिवर्सरी या न्यू ईयर के मौके पर आ सकते हैं। मनाली कपल्स की फेवरेट जगहों में से एक है।

04 / 06
Share

​शिमला

अगर आप अपनी वाइफ संग हिमाचल घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यहां की राजधानी शिमला जरूर जाना चाहिए। शिमला हिमाचल का दिल है। दूर-दूर से कपल्स यहां घूमने के लिए आते हैं।

05 / 06
Share

​धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश का धर्मशाला भी पत्नी संग घूमने के लिए एक शानदार जगह है। यहां आपको घूमने के भी कई सारे ऑप्शंस मिलेंगे। आप यहां गर्मी से लेकर सर्दी के मौसम में आने का प्लान कर सकते हैं।

06 / 06
Share

​कसोल

बीवी संग घूमने के लिए आप हिमाचल के सुंदर से हिल स्टेशन कसोल जा सकते हैं। कसोल में पार्वती नदी एक खूबसूरत पर्यटक आकर्षण है, जो इसकी सुंदरता को भी बढ़ाती है।