महलों और किलों से भरा पड़ा है पूरा राजस्थान, घूमने की ये 5 जगह हैं सबसे खास
घूमने के शौकीन लोगों को राजस्थान जरूर जाना चाहिए। यहां आपको घूमने के कई सारे बढ़िया और सुंदर ऑप्शम मिलेंगे। यहां घूमने की खास जगहों में राजधानी जयपुर के साथ उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, पुष्कर आदि है।

महलों और किलों से भरा पड़ा है पूरा राजस्थान, घूमने की ये 5 जगह हैं सबसे खास
घूमने के शौकीन लोगों को राजस्थान जरूर जाना चाहिए। यहां आपको घूमने के कई सारे बढ़िया और सुंदर ऑप्शम मिलेंगे। यहां घूमने की खास जगहों में राजधानी जयपुर के साथ उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, पुष्कर आदि है।

उदयपुर
राजस्थान का उदयपुर झीलों के शहर के रूप में जाना जाता है। उदयपुर में घूमने के लिए कई सारे ऑप्शन हैं। हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर भी उदयपुर काफी फेमस है।

जैसलमेर
जैसलमेर थार रेगिस्तान के किनारे पर स्थित एक सुंदर शहर है। जैसलमेर के फेमस जगहों में जैसलमेर किला सबसे ज्यादा स्पेशल है।

जयपुर
राजस्थान में घूमने के लिए जयपुर बेहद बढ़िया जगहों में से एक है। यहां आपको घूमने के भी कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। जयपुर राजस्थान की फेमस जगहों में से एक है।

जोधपुर
जोधपुर किलों और मंदिरों से भरा पड़ा है। यहां घूमने के और भी कई सारे ऑप्शन हैं। राजस्थान घूमने के लिए आने वाले ज्यादातर टूरिस्ट जोधपुर जरूर आते हैं।

पुष्कर
पुष्कर राजस्थान का एक पवित्र शहर है और ये अपने ब्रह्मा मंदिर और सालाना ऊंट मेले के लिए जाना जाता है। दूर-दूर से टूरिस्ट यहां घूमने के लिए आते हैं।

मुश्किल से 10 मिनट में तैयार हो जाएंगे हरी मिर्च के पकौड़े, नोट कर लें आसान सी रेसिपी

पटौदी बेगम होकर इतनी सादी साड़ी में कान्स पहुंची करीना की सास, तो मोतियों से लदी ड्रेस में ऐसी लगीं सिमी ग्रेवाल

हाइट बढ़ाने के लिए बचपन से बेटी आराध्या को क्या खिलाती थीं ऐश्वर्या बच्चन, बच्चों की फिटनेस के लिए जरूर करें ट्राई

Saree For Vat Savitri 2025: वट सावित्री की पूजा में नई नवेली दुल्हनपहनें ऐसी खूबसूरत साड़ी और ब्लाउज, तारीफ करते नहीं थकेंगी चाची-फुआ

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस को जीत दिला सकते हैं ये 5 खिलाड़ी

Tu Yaa Main: इस दिन से शुरू होगी शनाया कपूर और आदर्श गौरव स्टारर की शूटिंग, जानिए तारीख

Rajasthan Weather: राजस्थान में भीषण गर्मी और लू का कहर, राज्य के पश्चिमी हिस्सों में जारी ऑरेंज अलर्ट

ऐसे क्या हो गया कि ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा हो गए इजराइल के खिलाफ, दे डाली ठोस कार्रवाई की धमकी

CSK vs RR Dream11 Prediction: चेन्नई और राजस्थान आमने-सामने, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

विदेश मंत्री जयशंकर ने नीदरलैंड के 'आतंकवाद' के खिलाफ समर्थन की सराहना की, द्विपक्षीय संबंधों को किया मजबूत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited