महलों और किलों से भरा पड़ा है पूरा राजस्थान, घूमने की ये 5 जगह हैं सबसे खास

घूमने के शौकीन लोगों को राजस्थान जरूर जाना चाहिए। यहां आपको घूमने के कई सारे बढ़िया और सुंदर ऑप्शम मिलेंगे। यहां घूमने की खास जगहों में राजधानी जयपुर के साथ उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, पुष्कर आदि है।

01 / 06
Share

​महलों और किलों से भरा पड़ा है पूरा राजस्थान, घूमने की ये 5 जगह हैं सबसे खास

घूमने के शौकीन लोगों को राजस्थान जरूर जाना चाहिए। यहां आपको घूमने के कई सारे बढ़िया और सुंदर ऑप्शम मिलेंगे। यहां घूमने की खास जगहों में राजधानी जयपुर के साथ उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, पुष्कर आदि है।

02 / 06
Share

​उदयपुर

राजस्थान का उदयपुर झीलों के शहर के रूप में जाना जाता है। उदयपुर में घूमने के लिए कई सारे ऑप्शन हैं। हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर भी उदयपुर काफी फेमस है।

03 / 06
Share

​जैसलमेर

जैसलमेर थार रेगिस्तान के किनारे पर स्थित एक सुंदर शहर है। जैसलमेर के फेमस जगहों में जैसलमेर किला सबसे ज्यादा स्पेशल है।

04 / 06
Share

​जयपुर

राजस्थान में घूमने के लिए जयपुर बेहद बढ़िया जगहों में से एक है। यहां आपको घूमने के भी कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। जयपुर राजस्थान की फेमस जगहों में से एक है।

05 / 06
Share

​जोधपुर

जोधपुर किलों और मंदिरों से भरा पड़ा है। यहां घूमने के और भी कई सारे ऑप्शन हैं। राजस्थान घूमने के लिए आने वाले ज्यादातर टूरिस्ट जोधपुर जरूर आते हैं।

06 / 06
Share

​पुष्कर

पुष्कर राजस्थान का एक पवित्र शहर है और ये अपने ब्रह्मा मंदिर और सालाना ऊंट मेले के लिए जाना जाता है। दूर-दूर से टूरिस्ट यहां घूमने के लिए आते हैं।