कैंची धाम के आसपास घूमने की ये जगह हैं काफी स्पेशल, मई-जून के छुट्टियो में फैमिली संग जरूर बनाएं ट्रैवल प्लान

best tourist places near kainchi dham shri neem karoli baba ashram make travel plan in may and june

बिनसर
01 / 06

​बिनसर

बिनसर की गिनती उत्तराखंड के सबसे ऊंचे हिल स्टेशंस में होती है। यहां से आप त्रिशूला और नंदा देवी के बढ़िया नजारे देख सकते हैं। कैंची धाम आने पर आप यहां घूमने का प्लान कर सकते हैं।

मुक्तेश्वर
02 / 06

​मुक्तेश्वर

मुक्तेश्वर उत्तराखंड का एक फेमस हिल स्टेशन है। वीकेंड में यहां पर्यटकों की संख्या काफी ज्यादा होती है। यहां से आपको हिमालय के शानदार दृश्य देखने को मिलेंगे।

नैनीताल
03 / 06

​नैनीताल

उत्तराखंड में घूमने के लिए नैनीताल बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। नैनीताल कैंची धाम के आसपास घूमने की बेस्ट जगहों में से एक है। यहां आपको घूमने के भी कई सारे ऑप्शंस मिलेंगे।

कौसानी
04 / 06

​कौसानी

कुमाऊं में घूमने की सबसे बढ़िया जगहों में कौसानी भी काफी बढ़िया ऑप्शन है। यहां से आपको त्रिशूल, नंदा देवी और पंचचुली जैसी हिमालय की चोटियों के शानदार दृश्य देखने को मिलेंगे।

अल्मोड़ा
05 / 06

​अल्मोड़ा

अल्मोड़ा कुमाऊं के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। अल्मोड़ा घूमने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी टूरिस्ट आते हैं।

रानीखेत
06 / 06

​रानीखेत

रानीखेत उत्तराखंड का एक बेहद सुंदर हिल स्टेशन है। देश के साथ विदेशों से भी टूरिस्ट यहां घूमने के लिए आते हैं। यहां का मौसम आपको अपना दीवाना बना देगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited