अप्रैल में मम्मी-पापा के साथ घूमने के लिए गुजरात की ये जगह हैं सबसे बेस्ट, आज ही बनाएं ट्रैवल प्लान

देश में गुजरात की गिनती सुंदर और बढ़िया राज्यों में की जाती है। अगर आप अप्रैल महीने में अपने माता-पिता या पूरे परिवार के साथ यहां आने का सोच रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप कहां-कहां घूमने के लिए जा सकते हैं।

01 / 06
Share

​रन ऑफ कच्छ

गुजरात में स्थित रन ऑफ कच्छ सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फेमस है। ये दुनिया का सबसे बड़ा नमक का रेगिस्तान भी है।

02 / 06
Share

सापुतारा हिल स्टेशन

नेचर लवर्स के लिए सापुतारा हिल स्टेशन बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। यहां के हरे-भरे जंगल, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और झरने पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

03 / 06
Share

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है, जिसकी ऊंचाई 182 मीटर है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी केवडिया के पास स्थित है। इसे देखने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी टूरिस्ट यहां आते हैं।

04 / 06
Share

सोमनाथ मंदिर

गुजरात के छोर पर बसा सोमनाथ मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। सोमनाथ मंदिर हिंदू तीर्थस्थल के रूप में गहरी मान्यता रखता है।

05 / 06
Share

गिरनार

गिरनार गुजरात में घूमने की खास जगहों में से एक है। जूनागढ़ जिले में स्थित गिरनार एक पहाड़ी रेंज है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक महत्व के कारण काफी फेमस है।

06 / 06
Share

​पोरबंदर बीच

पोरबंदर बीच भारत में सबसे अधिक घूमने जाने वाले समुद्र तटों में से एक है। वीकेंड में यहां काफी भीड़ रहती है। इसे चौपाटी के रूप में जाना जाता है।