लटके-झटको में मां Bhagyashree से कम नहीं है बेटी अवंतिका, गर्ल्स देखें लेटेस्ट एथनिक लुक्स

बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी भाग्यश्री की अदायगी और स्टाइल का हर कोई दीवाना है, उनकी तरह ही उनकी बेटी अवंतिका भी फैशन में मां को कांटे की टक्कर देती है। गर्ल्स जरूर ट्राई करें अवंतिका दसानी के लेटेस्ट लहंगा-साड़ी लुक्स

गजब है मां-बेटी का स्टाइल
01 / 07

गजब है मां-बेटी का स्टाइल

बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी स्टाइल और फैशन में मां से कुछ कम नहीं हैं। दोनों का अदाएं एथनिक लुक में बहुत खिलती हैं।

गुलाबी साड़ी
02 / 07

गुलाबी साड़ी

रानी पिंक रंग की अवंतिका की साड़ी बहुत ही जच रही है, पतली बॉर्डर वाली साड़ी को अवंतिका ने हॉल्टर नेक स्टाइल के बिकिनी ब्लाउज के साथ पहना है।

वेलवेट का सूट
03 / 07

वेलवेट का सूट

भाग्यश्री की लाड़ली बेटी अवंतिका काले और गोल्डन रंग के इस हसीन वेलवेट के सूट में और भी खूबसूरत लग रही हैं। फ्रॉक पैटर्न कुर्ती के साथ आप गोल्डन शरारा और हैवी वर्क का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।

ऑम्ब्रे लहंगा
04 / 07

ऑम्ब्रे लहंगा

येलो और वाइट शेड का ये ऑम्ब्रे पैटर्न का लंहगा चोली अवंतिका पर खूब खिल रहा है। रफल की डिजाइन वाले दुपट्टे का साथ अवंतिका ने मिरर वर्क की स्वीटहार्ट नेक सिल्वर चोली पहनी थी।

रफल साड़ी
05 / 07

रफल साड़ी

लाल परी लुक में अवंतिका मां भाग्यश्री की कॉपी लग रही हैं। रफल पैटर्न की इस स्टाइलिश रेडी टू वियर ब्लड रेड साड़ी के साथ अवंतिका ने रेड-गोल्डन ब्लाउज पहना है। आप गोल्डन सीक्वेंस का या कोई लाइट शेड का ब्लाउज भी स्टाइल कर सकती हैं।

चिकनकारी लहंगा
06 / 07

चिकनकारी लहंगा

आइवरी शेड का ये चिकनकारी लहंगा काफी स्टाइलिश और गर्ली लुक दे रहा है। सिंपल लहंगे के साथ अवंतिका ने मिरर वर्क की चोली और मैचिंग दुपट्टा प्रिंसेस ट्रेल स्टाइल में कैरी किया है।

लखनवी कुर्ती सेट
07 / 07

लखनवी कुर्ती सेट

सफेद रंग की ये लखनवी स्टाइल की कुर्ती और प्लाजो का सेट अवंतिका पर बहुत जम रहा है। गर्ल्स गर्मियों में इसे किसी भी रंग के बॉटम और दुपट्टे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited