लटके-झटको में मां Bhagyashree से कम नहीं है बेटी अवंतिका, गर्ल्स देखें लेटेस्ट एथनिक लुक्स

बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी भाग्यश्री की अदायगी और स्टाइल का हर कोई दीवाना है, उनकी तरह ही उनकी बेटी अवंतिका भी फैशन में मां को कांटे की टक्कर देती है। गर्ल्स जरूर ट्राई करें अवंतिका दसानी के लेटेस्ट लहंगा-साड़ी लुक्स

01 / 07
Share

गजब है मां-बेटी का स्टाइल

बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी स्टाइल और फैशन में मां से कुछ कम नहीं हैं। दोनों का अदाएं एथनिक लुक में बहुत खिलती हैं।

02 / 07
Share

गुलाबी साड़ी

रानी पिंक रंग की अवंतिका की साड़ी बहुत ही जच रही है, पतली बॉर्डर वाली साड़ी को अवंतिका ने हॉल्टर नेक स्टाइल के बिकिनी ब्लाउज के साथ पहना है।

03 / 07
Share

वेलवेट का सूट

भाग्यश्री की लाड़ली बेटी अवंतिका काले और गोल्डन रंग के इस हसीन वेलवेट के सूट में और भी खूबसूरत लग रही हैं। फ्रॉक पैटर्न कुर्ती के साथ आप गोल्डन शरारा और हैवी वर्क का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।

04 / 07
Share

ऑम्ब्रे लहंगा

येलो और वाइट शेड का ये ऑम्ब्रे पैटर्न का लंहगा चोली अवंतिका पर खूब खिल रहा है। रफल की डिजाइन वाले दुपट्टे का साथ अवंतिका ने मिरर वर्क की स्वीटहार्ट नेक सिल्वर चोली पहनी थी।

05 / 07
Share

रफल साड़ी

लाल परी लुक में अवंतिका मां भाग्यश्री की कॉपी लग रही हैं। रफल पैटर्न की इस स्टाइलिश रेडी टू वियर ब्लड रेड साड़ी के साथ अवंतिका ने रेड-गोल्डन ब्लाउज पहना है। आप गोल्डन सीक्वेंस का या कोई लाइट शेड का ब्लाउज भी स्टाइल कर सकती हैं।

06 / 07
Share

चिकनकारी लहंगा

आइवरी शेड का ये चिकनकारी लहंगा काफी स्टाइलिश और गर्ली लुक दे रहा है। सिंपल लहंगे के साथ अवंतिका ने मिरर वर्क की चोली और मैचिंग दुपट्टा प्रिंसेस ट्रेल स्टाइल में कैरी किया है।

07 / 07
Share

लखनवी कुर्ती सेट

सफेद रंग की ये लखनवी स्टाइल की कुर्ती और प्लाजो का सेट अवंतिका पर बहुत जम रहा है। गर्ल्स गर्मियों में इसे किसी भी रंग के बॉटम और दुपट्टे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।